नई दिल्ली- केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने रोहिणी स्थित निगम प्राथमिक विद्यालय का नामकरण शहीद टीका लाल टपलू किया। इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह, विधायक विजेंद्र गुप्ता, पार्षद, चित्रा अग्रवाल, पूर्व पार्षद, देवेंद्र सोलंकी, प्रवेश वाही, नीलम गोयल, विजय प्रकाश पांडेय व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा ने की । इस अवसर पर डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि स्वर्गीय टीका लाल टपलू भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और कश्मीर उच्च न्यायालय में अधिवक्ता थे। स्वर्गीय टीका लाल टपलू एक महान देशभक्त और कश्मीर में बीजेपी के प्रमुख स्तंभ थे जिन्हें राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने के अपने मिशन तथा राज्य में भारत विरोधी तत्वों को परास्त करने की प्रतिबद्धता से नहीं डिगाया जा सका। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय टीका लाल टपलू का सम्मान हिन्दु समाज के साथ-साथ मुस्लिम समाज में भी था। वो कश्मीरी पंडितों के बड़े नेता थे, जिनकी हत्या 14 सितंबर 1989 को आतंकवादियों ने कर दी थी। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय टीका लाल टपलू कश्मीरी सभ्यता के प्रतीक थे। उन्होंने बताया कि देश के बंटवारे के बाद सबसे बड़ा विस्थापन कश्मीरी पंडितों का हुआ था, जिन्हें अपना राज्य, अपना घर छोड़ कर जाना पड़ा था। आने वाले समय में इस पर शोध की जरूरत है।