नई दिल्ली- आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा को नेशनल अक्रेडिटेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटस एंड हेल्थकेयर एनएबीएच का नया अध्यक्ष बनाया गया है। डेंटिस्ट्री के क्षेत्र में डॉक्टर बीसी राय अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर वर्मा मौलाना आजाद डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर एमेरिटस है। इंटनेशनल असोसीएशन ऑफ डेंटल रीसर्च इंडिया के अध्यक्ष और जेनीवा स्थित वल्र्ड डेंटल फेडरेशन इंडिया के उपाध्यक्ष है। एनएबीएच क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की एक घटक संस्था है। यह देश के हेल्थकेयर संस्थानों के अक्रेडिटेशन,सर्टिफिकेशन और सूचीबद्ध कार्यक्रमों को संचालित करती है। इस नई जिम्मेदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉक्टर वर्मा ने कहा कि हमारा फोकस सुरक्षा और हेल्थकेयर के छेत्र में गुणवत्ता पर होगा। सरकारी अस्पतालों और संस्थानों पर विशेष ध्यान देंगे।