नई दिल्ली- केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने संसद में कहा कि बीएसईएस राजधानी और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड पर एनटीपीसी की रकम बकाया नहीं है। उन्होंने कहा कि बिजली खरीद समझौतों तथा लागू कानूनों, नियमों व नियमावलियों के तहत दिल्ली डिस्कॉम्स को एनटीपीसी की ओर से बिजली की आपूर्ति की जाती है। वह लोकसभा में सांसद शनमुगा सुंदरम के की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-2022 के दौान एनटीपीसी ने बीआरपीएल को 4116 मिलियन यूनिट और बीवाईपीएल को 2037 यूनिट बिजली की आपूर्ति की है। गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली आपूर्ति का इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल, एनटीपीसी की ओर से बीएसईएस को 1500 मेगावॉट बिजली मिल रही है और दिल्ली को 1800 मेगावॉट जो कि दिल्ली की कुल बिजली जरूरत का करीब 30 प्रतिशत है।