नई दिल्ली- केजरीवाल से प्रभावित होकर कांग्रेस यूथ विंग कुलदीप टोकस और एनएसयूआई के वरिष्ठ नेता यश फोगाट आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। विधायक सोमनाथ भारती ने दोनों नेताओं और उनके समर्थकों का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने टोपी और पटका पहनाकर सभी को पार्टी में शामिल किया। इस दौरान भारती ने कहा कि काम की राजनीति युवाओं का आकर्षण बन रही है और उन्हें नया रास्ता दिखा रही है। आज सैंकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। लोग पुरानी पार्टियों के बोझ को और नहीं उठाना चाहते। वह बदलाव की राजनीति चाहते हैं। जो दिल्ली मॉडल है उसे देखकर पंजाब की जनता ने जबरदस्त तरीके से आम आदमी पार्टी को वोट दिया है। आज देश में कहीं भी चले जाओं, लोगों की ज़ुबां पर एक ही बात है कि कुछ नया करना है। अब उन लोगों को मौका देना है जो काम की राजनीति करते हैं। शायद पहली बार हिंदुस्तान में जनता के मुद्दों पर बात हो रही है। इससे पहले सिर्फ जाति और धर्म की बात होती थी। लोग एक-दूसरे को गालियां देते थे लेकिन कभी जनता की राजनीति नहीं हुई। 7 सालों में देश की राजनीति को जनता की राजनीति बनाया है। पुरानी पार्टियां जनता को बिल्कुल महत्व नहीं देती थीं। आज वह भी मजबूर होकर जनता से जुड़े मुद्दों पर बात कर रहे हैं। आज वह भी पानी और बिजली के मुद्दों पर बात कर रहे हैं।कल जम्मू-कश्मीर से हज़ारों की संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आज साउथ दिल्ली के इलाके से कई युवा साथी पार्टी में शामिल हुए हैं। इसमें वकील, एक्टिविस्ट और सामाजिक लोग शामिल हैं
