नई दिल्ली- दिल्ली की दो विधानसभाओं रोहताश नगर और गोकलपुरी में 150 दिन तक मेरा आधार मेरी पहचान आधार कार्ड कैंप आपके द्वार चलाया गया। इस आधार कार्ड कैंप में करीब 12 हजार से ज्यादा क्षेत्रीय लोगों ने अपने आधार से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करवाकर फायदा उठाया। इस कैंप को आयोजित करने में अहम भूमिका निभाने वाले समाजसेवी अधिवक्ता चांद राम विश्वकर्मा के इन प्रयासों की दिल्ली सरकार की ओर से सराहना की है। दिल्ली कैबिनेट में समाज कल्याण एवं एससी,एसटी वेलफेयर मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने चांद राम के कार्यों की सराहना करते हुए उनको सम्मान स्वरूप प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया है। कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने अपने सरकारी आवास पर समाजसेवी चॉंद राम को स्व. हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा भी की। उन्होंने इस पर खुशी जताई और कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए इस अभियान का लाभ उठाया।