नई दिल्ली- हिन्दूराव अस्पताल में लगने वाली वरिष्ठ नागरिक सम्मान ओपीडी में वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल शुरू किया जिसके माध्यम से अस्पताल आने वाले सभी बुजुर्ग मरीजों को एक पानी की बोतल, जूस,बिस्कुट का पैकेट व डाइड मिक्चर के साथ साथ भयंकर गर्मी में धूप से बचने के लिए एक गमछा भी वितरित किया गया। इस अवसर पर फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान उपाध्यक्ष पूजा ठुकराल व मिली ओहरी आनन्द सचिव सुदेश बक्शी कोषाध्यक्ष जहीर आलम सहित इम्तियाज अहमद,मौहम्मद रहीस त्यागी मौहम्मद कामिल सुचित्रा यादव गुलताज शरीफ सहित दिनेश कुमार आनन्द आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल को शुरू करने में सहयोग देने के लिए मोहन लाल आनन्द, दीपक चोपड़ा, हाजी मौहम्मद अनवार, पूजा ठुकराल, सुदेश बक्शी व शमीम अख्तर का आभार जताया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान ओपीडी में डयूटी करने वाले अस्पताल के कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।