नई दिल्ली-अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हॉलिस्टिक हेल्थ ने पूर्वी दिल्ली के खेल परिसर,ताहिरपुर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सौकड़ों ने योग कर जीवन में योग के महत्व का संदेश दिया। इस अवसर पर एनआईएच दिल्ली के प्रभारी अमरेन्द्र शर्मा ने युवा पीढ़ी से योग के अपने नित्य प्रति जीवन मे अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन एनआईएच के चेयरमैन डॉ. विनोद कश्यप ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अमरेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा साल 2015 से शुरु किया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इसका असर दिखाई दे रहा है। योग एक साधना है। उन्होंने सभी से रोजमर्रा के जीवन में योग को शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि प्रतिदिन आप योग करें ताकि आप स्वस्थ्य रहें। शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। पिछले 8 सालों से पूरा देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है और इसके तहत आज देश का एक बहुत बड़ा भाग योग के प्रति समर्पित है जिसका असर है कि आज सुबह से लगातार योग की तस्वीरें पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आ रही हैं। इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता हैं जिन्होंने संयुक्त राज्य संगठन में 2014 योग की महत्ता को बताया था और इसे अंतरराष्ट्रीय दिवस के रुप में मनाने की बात कही थी जिसके बाद आज का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाने पर मुहर लगी।