नई दिल्ली-दिल्ली सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ पूर्व महापौर जय प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने बारा टूटी चौक सदर बाजार में विरोध प्रदर्शन कर सीएम केजरीवाल का पुतला फूंका। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए जेपी बताया कि पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट पीपीएसी में बदलाव या किसी भी प्रकार के संशोधन का अधिकार दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग का है। केजरीवाल सरकार ने अब ये अधिकार बिजली कंपनियों को दे दिया है। जिसके कारण बिजली की दरों में बढ़ोतरी हुई है और दिल्ली के नागरिकों पर केजरीवाल सरकार ने अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। जय प्रकाश ने बताया कि पहले दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग पर एक सुनवाई करती थी जिसके पश्चात पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट पीपीएसी को बढ़ाने का निर्णय किया जाता था। मगर अब केजरीवाल सरकार ने अधिकार बिजली कंपनियों को दे दिया है जिसके कारण उनकी मनमानी बढ़ गई है। अब ये बिजली कंपनियां साल में तीन बार पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट के नाम पर बिजली की दरों में बढ़ोतरी करेगी जिसका सारा बोझ दिल्ली के नागरिकों पर पड़ेगा। जय प्रकाश ने बताया कि पहले केजरीवाल सरकार ने फिक्स चार्जर्स के नाम पे बिजली की दरें बढ़ायी और अब केजरीवाल सरकार ने बिजली सब्सिडी को खत्म करके नागरिकों के साथ धोखा किया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने नागरिकों से वादा किया था कि उन्हें मुफ्त पानी और मुफ्त बिजली मिलेगी मगर अब केजरीवाल सरकार अपने इस वादे से भागती नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिजली कंपनियों के हाथों सरेंडर हो गई है, और जिसका सारा बोझ दिल्ली के नागरिकों पर पड़ेगा।