नई दिल्ली- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली में बिजली के बढ़ते हुए दामों तथा बिजली कंपनियों के सीएजी ऑडिट की मांग को लेकर शुक्रवार को दिल्ली कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं व नेताओं ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया। इस घेराव में दिल्ली कांग्रेस ओबीसी विभाग के चैयरमैन चौधरी विजय कुमार के साथ दिल्ली कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष गण और अनेकों कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे। इस दौरान ओबीसी विभाग के चैयरमैन चौधरी विजय कुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने बिजली कंपनियों को दिल्लीवासियों को लूटने के लिए खुली छूट दे दी है,कांग्रेस के समय में 2-3 फीसदी पीपीएसी होने वाले टैक्स को अब अरविंद केजरीवाल ने उसे 22.18 प्रतिशत कर दिया। सरल शब्दों में कहे तो 100 में से 22.18 पैसा टैक्स के रूप में उपभोक्ता से वसूला जा रहा है। इस दौरान प्रदर्शन में दिल्ली ओबीसी विभाग के चैयरमैन चौधरी विजय कुमार,किराड़ी जिला अध्यक्ष संजय हरसाना,दिल्ली ओबीसी सचिव सुमित सैनी,बाबरपुर जिला अध्यक्ष जुगल किशोर,बदरपुर जिला अध्यक्ष राजेश कुमार,चांदनी चौक जिला अध्यक्ष अनीस सैनी,नई दिल्ली जिला अध्यक्ष वंदना सैनी,समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।