नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश युवा मोर्चा ने चंदगी राम अखाड़ा के पास सत्येन्द्र जैन को बर्खास्त करने की मांग को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। मोर्चा अध्यक्ष वासु की अगुवाई में हुए इस विरोध प्रदर्शन में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सत्येन्द्र जैन की बर्खास्तगी को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि सत्येन्द्र जैन ने अनाधिकृत कॉलोनियों की हजारों करोड़ रुपए की उन जमीनों को खरीदा,जहां खेती होती थी। उन जमीनों को खरीदकर सडक़ और नाली की व्यवस्था करा दी जिससे जमीनों की कीमत अगर 500 रुपए गज थी तो वह बढक़र 50,000 रुपए गज हो गई। हजारों करोड़ रुपए की जमीन सत्येन्द्र जैन द्वारा कम दामों में खरीदकर मोटी रकम में बेची गई। जिस कोर्ट ने उन्हें जेल भेजा है उसने भी कहा है कि यह देश का सबसे बड़ा घोटाला है। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हजारों करोड़ रुपए का घोटाला केजरीवाल के मंत्री ने किया,लेकिन अभी तक उन्हें बर्खास्त नहीं किया गया। दिल्ली के परिवहन विभाग में भी 5000 रुपये करोड़ का घोटाला हुआ। जिसकी जांच सीबीआई कर रही है और आने वाले समय में जानकारी मिलेगी कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत गिरफ्तार होंगे और उनकी भी जगह वहीं होगी जहां सत्येन्द्र जैन की है। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में शराब के ठेके मास्टर प्लान का उल्लंघन और नियमों को ताख पर रखकर खोले जिसके लिए शराब के ठेकेदारों से लगभग 5000 करोड़ रुपए वसूल किया गया। इतना ही नहीं सरकारी शराब के ठेकों में काम करने वालों को नौकरी से निकाल दिया है। इसकी भी जांच शुरु हो गई है और इसके लिए मनीष सिसोदिया भी जेल के अंदर होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अन्य विभागों में भी कई घोटाले हैं जिनकी जानकारी हमने दिल्ली के उपराज्यपाल को दी है और आने वाले समय में इन सब की जांच होगी और दोषियों को जेल के अंदर जाना ही होगा। मनोज तिवारी ने कहा कि देश के अंदर आम आदमी पार्टी ऐसी एकलौती पार्टी है जिसकी दो राज्यों में सरकारें हैं और उन दोनों राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री जेल के अंदर हैं। केजरीवाल बार बार कहते थे कि अगर मेरे पार्टी के किसी भी नेता का घूस लेते हुए भी कोई वीडियो आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करुंगा, लेकिन आज उनके चहेते सत्येन्द्र जैन जेल के अंदर हैं और उनके ऊपर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हुए हैं उसके बावजूद उनको पार्टी में बनाए हुए हैं।