हैदराबाद- नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वाेपरि है और देश में विभिन्न एयरलाइन के विमानों में सामने आईं तकनीकी खराबी की पृष्ठभूमि में आने वाले दिनों में इसे यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विमानन नियामक डीजीसीए के उपाय जारी रहेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए ने कई बार मौका-मुआयना तथा अन्य उपाय किए हैं और उन जांचों और ऑडिट के अनुरूप उचित कार्वाई की गई है। यह पूछे जाने पर कि सरकार विभिन्न एयरलाइन के विमानों में सामने आ रहीं तकनीकी खामियों को कैसे देख रही है, सिंधिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, पहले मैं यह बता दूं कि सुरक्षा हमारे लिए सर्वाेपरि है और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रवास योजना के तहत हैदराबाद लोकसभा सीट की दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह और महीनों में निर्णायक कार्वाई की गई है। डीजीसीए ने इस सप्ताह की शुरुआत में स्पाइसजेट को आदेश दिया था कि वह अगले आठ हफ्तों के लिए अपनी 50 प्रतिशत उड़ानों को ही संचालित करे। स्पाइसजेट के कई विमानों में हाल में तकनीकी खराबी की जानकारी सामने आने के बाद यह आदेश दिया गया।
|