नई दिल्ली- मॉनसून सीजन में बारिश के चलते मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया आदि का खतरा भी बढ़ रहा है। इसी के मद्देनजर, दिल्ली नगर निगम द्वारा मच्छर जनित बीमारियों से बचाव व नियंत्रण का अभियान तेज कर दिया गया है। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में डीबीसी कर्मियों की तैनाती की है जो मच्छर के प्रजनन की निगरानी कर रहे हैं और आवश्यकतानुसार कार्रवाई भी कर रहे हैं। दिल्ली नगर निगम द्वारा राजधानी दिल्ली में विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। अंतर विभागीय बैठक के माध्यम से मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ मुहिम को रणनीतिक रूप से लागू किया जा रहा है। आरडब्ल्यूए, नागरिक संगठनों के साथ मिलकर समुदाय स्तर पर इस दिशा में व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही मच्छर रोधी दवा का भी छिडक़ाव किया जा रहा है। दिल्ली नगर निगम द्वारा आम जनों को विभिन्न जनसंचार माध्यमों से मच्छर जनित बीमारियों के संबंध में जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। नागरिकों को बताया जा रहा है कि डेंगू एक मौसमी वायरल बुखार वाला बीमारी है और यह एडिज मच्छर के काटनें से फैलता है। एडिज मच्छर काले रंग का छोटा मच्छर है जिसके पेट और पैरो पर सफेद धारियां होती हैं। एडिज मच्छर घर या कार्यालयों के आस पास जमा साफ पानी में ही पनपता है जैसे सीमेंट की टंकी,पानी की टंकी, कूलर, गमलें, मनीप्लांट, बर्तन, छत पर पड़े कबाड़ आदि में। डेंगू का मच्छर सामान्यता घर के अन्दर, कोनो में फर्नीचरों के पीछे आदि जगहों पर छिपता है और यह दिन के समय अधिकतर सुबह व शाम को काटता है। दिल्ली नगर निगम नागरिकों से अपील करता है कि अपने आस पास पानी जमा ना होने दें ताकि मच्छर प्रजनन न कर सके। खुले पानी के बर्तनों को ढंक कर रखें । पानी की टंकियों को अच्छे से बंद करें। सप्ताह में कम से कम एक बार कूलरों के पानी को खाली करके साफ करें। दिल्ली नगर निगम द्वारा मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए लार्वा रोधी दवाईयों का छिडक़ाव किया जाता है। वहीं, मच्छर प्रजनन के जैविक नियंत्रण उपाय के तौर पर पानी व जल निकायों में लार्वा खाने वाली गमबुजिया एवं गप्पी मछली छोडऩे का कार्य भी किया जाता है।