नई दिल्ली। भारत में हाईप्रेशर डेकोरेटिव लेमिनेट्स के जाने-माने निर्माता मेरिनो ने नई दिल्ली के फर्नीचर हब-कीर्ति नगर में मेरिनो एक्सपीरिएंस सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री रूप चंद लोहिया, चेयरमैन, मेरिनो इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, श्री प्रकाश लोहिया, मैनेजिंग डायरेक्टर- मेरिनो इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड तथा श्री गोविंद मुंद्रा एवं श्री आशा मुंद्रा, मेरिनो इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड मौजूद थे। एक्सपीरिएंस सेंटर में मेरिनो की ओर से प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज को डिस्प्ले पर रखा गया है। सेंटर की अवधारण इस तरह से डिज़ाइन की गई है कि उपभोक्ता विभिन्न प्रोडक्ट्स को छूकर और महसूस कर इनका प्रत्यक्ष अनुभव पा सकते हैं। 1700 वर्गफीट गैलेरी में प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज डिस्प्ले पर रखी गई है जिसमें मेरिनोलैम, लुविह, ग्लॉस माइस्टर, एक्सटर्नल वॉल क्लेडिंग्स, इंटरनल वॉल क्लेडिंग्स, मेरिनो रेस्टरूम सोल्युशन, लॉकर, फ्लश डोर्स, प्लायवुड, प्रीलैम और हैनेक्स आदि शामिल हैं। इस अल्ट्रा-लक्ज़री गैलेरी में मेरिनो सरफेस सोल्युशन्स से युक्त फुली फर्निश्ड प्रोडक्ट्स की शानदार रेंज को प्रस्तुत किया गया है।इस भव्य लॉन्च के मौके पर श्री मनोज लोहिया, डायरेक्टर मेरिनो इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा,हमें खुशी है कि हम नई दिल्ली में अपने लक्ज़री मेरिनो एक्सपीरिएंस सेंटर का लॉन्च करने जा रहे हैं। कंपनी अन्य क्षेत्रों में भी अपना विस्तार कर रही है, ऐसे में दिल्ली में एक्सपीरिएंस सेंटर बेहद महत्वपूर्ण होगा। इससे हम अपने प्रोडक्ट्स को उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करा सकेंगे। उद्योग जगत के लीडर के रूप में मेरिनो नए एवं आधुनिक तरीकों के माध्यम से उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए प्रयासरत है और यह गैलेरी उपभोक्ताओं को आधुनिक अनुभव प्रदान करेगी।’मेरिनो की दिल्ली में सशक्त मौजूदगी है। दिल्ली, गुरूग्राम और फरीदाबाद में इसके 20 मुख्य डीलर और 800 उप-डीलर हैं, जिनके माध्यम से ब्राण्ड उपभोक्ताओं के साथ मजबूती से जुड़ रहा है। मेरिनो ने कल्पना की अवधारणा को नया आयाम दिया है। जहां एक ओर दुनिया भर में लेमिनेट्स की सीमा निर्धारित हो गई है, वहीं मेरिनो अपने शानदार डिज़ाइनों के साथ असंख्या अवसर पेश करता है। नई दिल्ली में मेरिनो एक्सपीरिएंस सेंटर का लॉन्च उपभोक्ताओं को स्टोर आने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिससे वे फर्नीचर खरीदने से पहले प्रोडक्ट्स का उत्कृष्ट अनुभव पा सकेंगे।