नई दिल्ली- मित्र सांस्कृतिक संस्था के निदेशक एवं प्रख्यात थियेटर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दिल्ली में लोधी एस्टेट स्थित एमएल भारतीय सभागार, एलायंस फ्रांसिस में अपनी संस्था के बैनर तले आयोजित कॉमेडी थियेटर फेस्टिवल 2024 के सफलतापूर्वक समापन की घोषणा की। अनिल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में यह कॉमेडी थियेटर महोत्सव 18 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित किया गया। फेस्टिवल के समापन पर संस्था के निदेशक और थियेटर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि फेस्टिवल को दर्शकों से उत्साही प्रतिक्रियाएं मिलीं, जो मित्र सांस्कृतिक संस्था की हास्य कला को बढ़ावा देने और नवोन्मेषी रंगमंचीय अभिव्यक्तियों के लिए मंच प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। इस फेस्टिवल में कुल चार नाटकों की प्रस्तुतियां शामिल थीं। 18 अगस्त को फेस्टिवल की शुरुआत गालिब इन न्यू दिल्ली के साथ हुई। इस नाटक में ऐतिहासिक संदर्भ के साथ हास्य को मिलाकर प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद लड्डू नाटक ने मंच पर पारिवारिक परंपराओं और परिदृश्यों की हास्यपूर्ण प्रस्तुति की, जिसे देख दर्शक हंस-हंस कर लोट-पोट हो गए। इसके बाद 25 अगस्त को दो नाटक ब्लाइंड्स मेन क्लब और चाचा चक्कन इन एक्शन का मंचन हुआ, जिसमें पात्रों को विभिन्न मजेदार परिस्थितियों में पेश किया गया।