न्यू ट्रांसफर पॉलिसी सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को एफसीआई एक्जीक्यूटिव स्टाफ यूनियन ने मुख्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि बिना उनसे बात किया न्यू ट्रांसफर पॉलिसी को लागू किया गया है। जबकि, 2014 में ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने से पहले कर्मचारियों से बात की गई थी। कर्मचारियों ने बताया कि यूनियन ने कई बार नई ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई थीं लेकर उनको दरकिनार करते हुए इसे लागू कर दिया गया। कर्मचारियों का कहना है कि फिलहाल उन्होंने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है, अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।