गुरुग्राम – आंखों की समस्याएं आए दिन बढ़ रही हैं। स्मार्टफोन और कंप्यूटर के बढ़ते प्रयोग के कारण बहु कम उम्र से ही आंखों में परेशानी होने लगी है। साथ ही लाइफस्टाइल में कमी और डाइट में पर्याप्त न्यूट्रिशन नहीं होने से भी तरह की परेशानियां बढ़ी हैं। ऐसे में सही एवं सटीक इलाज की जरूरत बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए एडवांस्ड हेल्थ्यो प्रोवाइडर आटेमिस हॉस्पिटल्स ने सेक्टर 51, गुरुग्राम स्थित अपने परिसर में ऑक्युलर प्रोफाइलिंग एंड टेक्नोलॉजी बेस्ड इन्वेस्टिगेशन क्लीनिक (ओपीटीआईसी) का अनावरण किया है। इससे आंख की बीमारियों को सही तरह से समझने और सटी इलाज देने में मदद मिलेगी। उद्घाटन समारोह के दौरान आंखों के प्रतिष्ठित डॉक्टर, हेल्थकेयर प्रोफेशनल एवं एडमिनिस्ट्रेटर उपस्थित रहे। हेड ऑफ ऑफ्थेल्मोलॉजी डॉ. विशाल अरोड़ा ने उपस्थित लोगों को इस नए क्लीनिक के बारे में जानकारी दी। साथ ही इस दौरान प्रजेंटेल भी दी गई, जिसमें आर्टेमिस के आई केयर विजन एवं टेक्नोलॉजी आधारित जांच के बारे में जानकारी प्रदान की गई ओपीटीआईसी में सर्वाधिक एडवांस्ड ऑक्युलर इमेजिंग सिस्टम को उपलब्ध कराया गया है। यह क्लीनिक आंख की बीमारियों जांच और इलाज के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सक्षम है। यहां अल्ट्रा-हार्ड रेजॉल्यूशन इमेजिंग के लिए ओसीटी विल् ओसीटीए, आंसुओं की सही एनालिसिस के लिए आईडीआरए ड्राई आई वर्कस्टेशन, एडवांस्ड कॉर्नियल मैपिंग के लिए पेंटाकैमा सटीक ऑक्युलर मेजरमेंट के लिए एआरजीओएस और डिटेल्ड विजुअलाइजेशन के लिए डिजिटल स्लिट लैंप सिस्टम जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनकी मदद से जल्द से जल्द बीमारी का पता लगाना, सर्जरी प्लान करना और मरीज की स्थिति के अनुरुप इलाज दे पाना संभव होगा। इस क्लीनिक के खुलने से गुरुग्राम में विश्व स्तरीय आर्ड केयर की सुविधा मिल सकेगी डॉ. विशाल अरोड़ा ने कहा, ‘ओपीटीआईसी के माध्यम से हम आंखों की देखभाल की ऐसी तकनीक ला रहे हैं, जिससे एक्युरेसी लेकर हमारी सोच बदल जाएगी। नई टेक्रोलॉजी की मदद से डॉक्टर बीमारी का जल्दी पता लगा सकेंगे और मरीज की स्थिति हिसाब से इलाज तय कर सकेंगे। इससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। कार्यक्रम के दौरान एक विज्ञान सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई विषयों पर चर्चा हुई, जैसे ऑर्बिटल लीजन का इला कैसे किया जाए, डायबिटिक रेटिनोपैथी को आधुनिक तरीकों से कैसे मैनेज किया जाए और कॉर्निया के बारे में गहराई से कैसे समझा जाए। प्रजेंटेशन के बाद डॉ. सौरभी खुराना, डॉ. इंद्रिश भाटिया और डॉ. श्रीलता गुणाशेखरन के साथ पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों एवं विशेषज्ञों के बीच विभित्र विषयों पर सार्थक बातचीत हुई।आर्टेमिस हॉस्पिटल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. देवलीना चक्रवर्ती ने औपचारिक उद्घाटन किया और अपने स्वागत संबोधन में कहा ‘ओपीटीआईसी की लॉन्चिंग पेशेंट केयर को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने की आर्टेनिस की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमें भरोसा है कि इस एडवांस्ड क्लीनिक की मदद से इस क्षेत्र में ऑफ्थेल्मिक डायग्नोस्टिक्स एवं ट्रीटम के नए मानक स्थापित होंगे।’