नई दिल्ली – अकासा एयर के को-फाउंडर और इंडिगो एयरलाइंस के पूर्व प्रेसिडेंट व होल-टाइम डायरेक्टर आदित्य घोष ने स्नातकों से अपील की कि वे अपने जीवन में चुपचाप मेहनत करने वालों को कभी कम न आंकें। उन्होंने यह बात आज भारत मंडपम में आयोजित एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा के 12वें दीक्षांत समारोह में मानद डॉक्टरेट प्राप्त करते हुए कही। भारत के एविएशन सेक्टर में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए सम्मानित किए गए आदित्य घोष ने अपने संबोधन में कैप्टन चार्ल्स प्लंब की कहानी साझा की। कैप्टन प्लंब एक पूर्व युद्धबंदी थे, जिनका जीवन उस व्यक्ति ने बचाया था जिसने उनका पैराशूट पैक किया था, जब वे एक प्रतिष्ठित नेवी बॉम्बर पायलट थे। घोष ने स्नातकों से कहा कि वे जीवन को किसी एक मील का पत्थर हासिल करने की दौड़ के रूप में नहीं, बल्कि उत्कृष्टता की निरंतर खोज के रूप में देखें। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपनी पिछली उपलब्धियों के कैदी न बनें और इतने विनम्र रहें कि यह स्वीकार कर सकें कि आज वे भी उतना ही जानते हैं जितना कल जानते थे। साथ ही, उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे उन ‘साइलेंट वर्कर्स’, अपने परिवार और दोस्तों को कभी कम न आंकें, जो पर्दे के पीछे रहकर उन्हें आगे बढ़ाते रहते हैं। इस समारोह में मैक्स सेंटर फॉर लिवर एंड बिलियरी साइंसेज़ के चेयरमैन डॉ. सुभाष गुप्ता को भी भारत का पहला सफल लिवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम स्थापित करने में उनके अग्रणी योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट प्रदान की गई। समाज के लिए कुछ करने के संकल्प से प्रेरित डॉ. गुप्ता ने अब तक 5,000 से अधिक लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांट किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने देशभर के चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया, उन मरीजों खासतौर पर बच्चों के लिए फंड जुटाए जो लिवर ट्रांसप्लांट का खर्च नहीं उठा सकते, और कजाकिस्तान व बांग्लादेश जैसे देशों को अपनी ट्रांसप्लांट सुविधाएं विकसित करने में भी मदद की। उनकी प्रेरक यात्रा ने युवा स्नातकों को अपने करियर की शुरुआत करते हुए अपनी महत्वाकांक्षाओं को उपलब्धियों में बदलने के लिए उत्साहित किया। इस कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में 1,555 ग्रेजुएंड्स और 89 पीएचडी स्नातकों की शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया। मानद डॉक्टरेट डिग्रियां एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा के चांसलर डॉ. असीम चौहान, वाइस चांसलर प्रो. पी. बी. शर्मा और प्रो वाइस चांसलर डॉ. विकास मधुकर द्वारा प्रदान की गईं। स्नातकों को संबोधित करते हुए एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा के चांसलर डॉ. असीम चौहान ने कहा,जब आप अपने सफर के अगले चरण में कदम रखें, तो उन सभी लोगों को याद रखें और सम्मान दें जो पूरे सफर में आपके साथ खड़े रहे। यहां से प्राप्त मूल्यों, ज्ञान और जरूरी कौशलों को अपने साथ आगे बढ़ाएं और यह सोचें कि सफलता हासिल करने के साथ-साथ आप समाज को किस तरह सार्थक योगदान दे सकते हैं। एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा ने शिक्षा के आदर्शों को लगातार बनाए रखा है। हाल ही में इसे हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इम्प्लीमेंटेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2025 (गोल्ड कैटेगरी) से सम्मानित किया गया, इसके राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को उत्कृष्ट रूप से अपनाने और लागू करने के लिए। इसके संस्थान, जिनमें एमिटी लॉ स्कूल और एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी शामिल हैं, को NIRF रैंकिंग 2025 के अनुसार भारत के शीर्ष संस्थानों में क्रमशः 39 और 62 स्थान प्राप्त हुआ है।यूनिवर्सिटी अनुसंधान और इनोवेशन के क्षेत्र में अग्रणी है, इसके नाम लगभग 42,000 स्कोपस उद्धरण, 327 दायर पेटेंट और 5 शोध पत्र हैं जो द लैंसेट में प्रकाशित हुए हैं, जिसका इम्पैक्ट फैक्टर 88.5 है। छात्रों ने रोबोट्स, एआई-संचालित रोग पहचान मॉडल से लेकर वेगन फूड प्रोडक्ट्स तक कई अभिनव सिस्टम विकसित किए हैं।दीक्षांत समारोह केवल स्नातकों की शैक्षणिक उपलब्धियों का प्रतीक नहीं था, बल्कि एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा की नवाचार, नेतृत्व और समग्र विकास को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का भी प्रतिबिंब था। प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मानद डॉक्टरेट प्रदान करके विश्वविद्यालय ने उत्कृष्टता का जश्न मनाने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों को सार्थक नेतृत्व और सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए प्रेरित करने के अपने दृष्टिकोण को भी रेखांकित किया। एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा के बारे में गुरुग्राम में 110 एकड़ में फैली एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने और नवाचार व अनुसंधान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध एक प्रमुख संस्थान है। इसके पास 20 इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च सेंटर और 1,000 से अधिक प्रतिष्ठित संकाय सदस्य हैं। विश्वविद्यालय को THE इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग 2026 में वैश्विक स्तर पर शीर्ष 201–250 विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त, एमिटी यूनिवर्सिटी को सीआईआई आईपी इंडस्ट्रियल अवार्ड्स 2025 में बेस्ट पेटेंट पोर्टफोलियो (2020–25) से सम्मानित किया गया, जो उत्कृष्टता, बौद्धिक संपदा सृजन और वास्तविक दुनिया में प्रभावशाली अनुसंधान के प्रति इसकी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है

Leave a Reply