गुरुग्राम- एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड ने सेक्टर 18, गुरुग्राम स्थित अपने कार्यालय के निकट 800 मीटर की ग्रीन बेल्ट विकसित करने की जिम्मेदारी ली है। कंपनी की सीएसआर प्रतिबद्धता ‘पहल’ के तहत शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य पौधारोपण करते हुए और लंबी अवधि में उनकी देखरेख करते हुए स्थानीय पर्यावरण को बेहतर बनाना है। इस पहल की शुरुआत गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस दौरान एक्सिस मैक्स लाइफ के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ श्री सुमित मदान, सीनियर लीडरशिप टीम के सदस्य और एक्सिस मैक्स लाइफ के वॉलंटियर कर्मचारी उपस्थित रहे। पर्यावरण संरक्षण के प्रति साझा प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में श्री मुकेश शर्मा और एक्सिस मैक्स लाइफ के वॉलंटियर्स ने पौधों के पहले सेट का पौधारोपण किया। साथ ही इससे संबंधित गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनसे लोग ग्रीन डेवलपमेंट एवं जिम्मेदारी के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित हुए। एक सिटी-लेवल एंगेजमेंट प्लानिंग के तहत इन सीएसआर गतिविधियों से कर्मचारी ऐसी गतिविधियों में समय एवं अपनी प्रतिभा का योगदान देने के लिए प्रेरित होंगे, जिनसे स्थानीय समुदायों के जीवनस्तर को ऊपर उठाने में मदद मिलेगी और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की मजबूत संस्कृति विकसित होगी।