गुरुग्राम- बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने ‘क्लाइमेट सेफ’ नामक एक नया बीमा प्रोडक्ट पेश किया है। यह उत्पाद मौसम जनित जोखिमों से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है। ‘क्लाइमेट सेफ’ खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अत्यधिक गर्मी, ठंडी लहरों और भारी बारिश जैसी घटनाओं से प्रभावित होते हैं, जैसे डिलीवरी एजेंट, दुकानदार, गिग वर्कर्स और घरेलू सेवाकर्मी। इस बीमा योजना के तहत ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार जोखिम स्थान, अवधि (1 से 30 दिन), मौसम जोखिम और बीमित राशि चुन सकते हैं। पॉलिसी पूरी तरह से डिजिटल है और क्लेम प्रोसेस बिना अधिक दस्तावेजों के सात दिनों के भीतर स्वतः निपट जाता है। ग्राहक साल में कई बार यह पॉलिसी खरीद सकते हैं।क्लाइमेट सेफ के लॉन्च पर बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ डॉ. तपन सिंघल ने कहा, “यह बीमा योजना जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभावों से आजीविका की रक्षा करने के लिए तैयार की गई है।” उन्होंने इसे भारत में अपनी तरह की पहली ‘क्लाइमेट रिस्क प्रोटेक्शन’ पॉलिसी बताया, जो त्वरित वित्तीय सहायता के साथ ग्राहकों को सशक्त बनाती है।