नई दिल्ली – बीजीएस विज्ञातम् परिवार को यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि विद्यालय का वार्षिक उत्सव समारोह अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस वर्ष का विषय महान भारतीय रणनीतिकार एवं दार्शनिक चाणक्य पर आधारित था, जिसने उनके ज्ञान, विचारों और विरासत को एक गरिमामय सम्मान प्रदान किया। इस शुभ अवसर पर परम पूज्य जगद्गुरु श्री श्री श्री डॉ. निर्मलानंद नाथ महास्वामीजी सहित अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने कौशल और रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समारोह का मुख्य आकर्षण चाणक्य के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित एक मनमोहक नृत्य-नाटिका रही। संगीत, नृत्य और नाट्य कला के प्रभावशाली समन्वय से छात्रों ने इस महान व्यक्तित्व की जीवन-यात्रा को सजीव रूप में प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में भावपूर्ण समूह गान एवं ऊर्जावान समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने भरपूर सराहना दी। इस अवसर पर कक्षा दसवीं के मेधावी छात्रों का अभिनंदन किया गया, जो छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए गर्व का क्षण रहा।अपने संबोधन में परम पूज्य जगद्गुरु श्री श्री श्री डॉ. निर्मलानंद नाथ महास्वामीजी ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें अपने जीवन में चाणक्य के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कड़ी मेहनत, अनुशासन, समर्पण और ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह आयोजन विद्यालय के छात्रों एवं कर्मचारियों की रचनात्मकता, प्रतिभा और सामूहिक प्रयासों का सशक्त प्रमाण रहा। विद्यालय परिवार गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त करता है, जिनकी उपस्थिति ने समारोह की भव्यता को और बढ़ाया।
