नई दिल्ली – फेडरेशन ऑफ सोशल आर्गेनाईजेशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से दिल्ली के कोंडली, विनोद नगर, बुराड़ी एवं संगम विहार में 4 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया, इस कैम्प में 1000 से ज्यादा लोगों का अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य जाँच किया गया एवं जरूरतमंदो के बीच निःशुल्क दवाई वितरण किया गया तथा लोगों का मधुमेह तथा रक्तचाप का जाँच किया गया। डॉ. विकाश, डॉ. धीरज, डॉ. राहुल, डॉ. मन्नो अग्रवाल एवं दिलीप द्वारा लोगों को उचित स्वास्थ्य सलाह दिया गया। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ सोशल आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने संस्था के द्वारा जरुरतमन्दों के बीच स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी दिया। राजेश झा, संजय गुप्ता, आशीष ठाकुर एवं राहुल का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply