नई दिल्ली – BSNL ने OTTPLAY के सहयोग से अपने नए प्रीमियम मोबाइल एंटरटेनमेंट पैक्स लॉन्च किए। यह ऐतिहासिक आयोजन नई दिल्ली स्थित BSNL कार्यालय में हुआ, जिसमें BSNL और OTTPLAY के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मीडिया की व्यापक मौजूदगी ने लॉन्च को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। इस कार्यक्रम में जनवरी में शुरू की गई BiTV फ्री पैक्स की सफलता का भी जशन मनाया गया, जिसने भारी संख्या में उपयोगकर्ताओं को आकर्षित किया और प्रीमियम डिजिटल एंटरटेनमेंट की मांग को और बढ़ाया। दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए बताया कि ये प्रीमियम पैक्स BSNL मोबाइल ग्राहकों को अधिक मूल्य, सुविधा और विकल्प प्रदान करेंगे। लॉन्च का मुख्य आकर्षण था नेशनल पावर पैक, जिसकी कीमत मात्र ₹151 है। इस पैक के अंतर्गत उपयोगकर्ताओं को भारत के शीर्ष OTT प्लेटफ़ॉर्म जैसे Sony LIV, Sun NXT, Aha, Chaupal, Shemaroo, FanCode और 20 अन्य चैनलों के साथ-साथ 400+ लाइव टीवी चैनल भी उपलब्ध होंगे। यह पैक सस्ती कीमत में विविधतापूर्ण कंटेंट का बेहतरीन संयोजन है, जो देशभर के दर्शकों के लिए एक पावर-पैक्ड ऑफरिंग साबित होगा। यह सहयोग खास तौर पर टियर 2 और टियर 3 शहरों के दर्शकों को आकर्षित करेगा, जहाँ BSNL का नेटवर्क मजबूत है। इसके ज़रिए लाखों नए दर्शकों तक प्रीमियम डिजिटल एंटरटेनमेंट की पहुँच सुनिश्चित होगी। उपयोगकर्ता BSNL Self Care App, GPay, PhonePe और अन्य लोकप्रिय भुगतान प्लेटफ़ॉर्म से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर अतुल वासन भी इस मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने इस साझेदारी की सराहना करते हुए कहा यह देखकर खुशी होती है कि किस तरह बंडलिंग से यह इकोसिस्टम विकसित हुआ है BSNL और OTTPLAY जैसे दो बड़े साझेदार एक साथ आकर लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए मूल्य बना रहे हैं। और मौजूदा एशिया कप के दौरान, यह शानदार है कि फैन्स ऐसे किफायती पैक्स के जरिए Sony LIV पर मैचों का आनंद ले सकते हैं। यह सचमुच हर किसी के लिए प्रीमियम खेल और मनोरंजन की पहुँच को लोकतांत्रिक बनाता है। इस अवसर पर BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट जे. रवी ए. ने कहा BSNL में, हम अपने ग्राहकों के डिजिटल अनुभव को कनेक्टिविटी से आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। OTTPLAY के सहयोग से हमारे नए प्रीमियम कंटेंट पैक्स सर्वश्रेष्ठ ओटीटी और लाइव टेलीविज़न को एक ही किफायती ऑफरिंग में जोड़ते हैं, जिससे हमारे मोबाइल उपयोगकर्ताओं को एक बेमिसाल एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन मिलता है।BSNL के डायरेक्टर संदीप गोविल ने कहा प्रीमियम कंटेंट पैक्स के साथ, हम केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं। आसान पेमेंट विकल्पों से लेकर हमारे सेल्फ-केयर ऐप और लोकप्रिय डिजिटल वॉलेट्स के ज़रिए सहज एक्सेस तक हमने सुनिश्चित किया है कि भारत के हर कोने का ग्राहक बिना किसी बाधा के विश्वस्तरीय कंटेंट का आनंद उठा सके। OTTPLAY के को-फाउंडर और सीईओ अविनाश मुदलियार ने अपने विचार साझा किए हम BSNL के साथ इस साझेदारी को और आगे बढ़ाने और लाखों उपयोगकर्ताओं तक प्रीमियम, उच्च-गुणवत्ता वाला एंटरटेनमेंट पहुँचाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हमारे अनेक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स और 400+ लाइव चैनलों के साथ, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर BSNL ग्राहक को कुछ ऐसा ज़रूर मिले जिसे वह पसंद करे वह भी एक ही जगह, बेजोड़ मूल्य पर। भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र में BSNL की अभूतपूर्व पहुँच और विश्वास इसे इस एंटरटेनमेंट क्रांति का आदर्श साझेदार बनाते हैं। हम न केवल शानदार कंटेंट ला रहे हैं, बल्कि हर कोने तक प्रीमियम स्ट्रीमिंग पहुँचाकर डिजिटल डिवाइड को भी पाट रहे हैं। कार्यक्रम में मीडिया और गणमान्य व्यक्तियों के साथ इंटरैक्टिव चर्चाएँ भी हुईं, जिनमें OTT बंडलिंग की बढ़ती मांग, स्थानीयकृत कंटेंट तक पहुँच की महत्ता, और टेलीकॉम-ओटीटी सहयोग की भूमिका पर चर्चा हुई। यह लॉन्च इवेंट बेहद सफल साबित हुआ, जहाँ नेताओं, साझेदारों और मीडिया ने BSNL–OTTPLAY सहयोग की उस परिवर्तनकारी क्षमता को स्वीकारा, जो भारत में मोबाइल एंटरटेनमेंट के भविष्य को आकार दे सकती है।