नई दिल्ली – टेक्नोलॉजी की दुनिया में अव्वल कॉर्निया वर्ल्ड अपनी टैबलेट रेंज़ में नई पेशकश की है – कॉर्निया नोट सीओआर 5 और प्रीमियम सीओआर 7 सीरीज़। ये टैबलेट अत्याधुनिक हैं और यूजरों की तमाम जरूरतें पूरी करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इनमें पावरफुल फीचरों के साथ आपको दाम कम होने का लाभ मिलेगा।कॉर्निया नोट सीओआर 5 – सिर्फ 12,000.00 में यह पावरहाउस सब के बजट में है सिर्फ 12,000.00 रु. में उपलब्ध कॉर्निया नोट सीओआर 5 एक वर्सटाइल टैबलेट है और यह सब के बजट में है, जो बिना किसी रुकावट डिजिटल एक्सपीरियंस चाहते हैं। सीओआर सीरीज़ में एससी 9863 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 7’’ एलसीडी, 2जीबी इंटर्नल रैम और 32जीबी स्टोरेज है। यह 4जी कॉलिंग को सपोर्ट करती है और इसमें 4जी एलटीई, 3जी और 2जी सहित कनेक्टिविटी के तमाम आप्शन हैं। टैबलेट मेड इन इंडिया है जो ओटीजी के माध्यम से एक्सटर्नल डिवाइस को भी सपोर्ट करता है। इसमें कॉल रिकॉर्डिंग, एफएम रेडियो, वाईफाई हॉटस्पॉट और ऐसे अन्य स्मार्ट फंक्शन हैं।
कॉर्निया नोट सीओआर 7 – टैबलेट का बेहतर अनुभव सिर्फ 22,000.00 में कॉर्निया नोट सीओआर 7 सिर्फ 22,000.00 की कीमत पर एक साथ उच्च गुणवत्ता और इनोवेशन का लाभ देता है जिसका वादा कॉर्निया वर्ल्ड हमेशा पूरा करती है। सीओआर सीरीज़ में पीओजीओ कनेक्टर, टाइप सी यूएसबी पोर्ट, 2.5 डी कॉर्निंग ग्लास टच स्क्रीन और अधिक तेज प्रोसेसर है। इस सीरीज़ में 28 एनएम एचपीसी$ ऑक्टा-कोर एआरएम कॉर्टेक्स-ए 55 प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें 10-इंच का आईपीएस डिस्प्ले, डुअल कैमरा (5 एमपी फ्रंट और 13एमपी बैक) और डुअलबैंड वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस के लिए सपोर्ट है। टेक्नोलॉजी के दीवानों के लिए सीओआर 7 सीरीज़ एक संपूर्ण समाधान है। नई पेशकश से उत्साहित कॉर्निया के निदेशक श्री अंकित गर्ग ने कहा, ‘‘कॉर्निया में हम अपने यूजरों को तमाम सुविधाएं देते हुए टेक्नोलॉजी की सीमाओं से आगे निकलना चाहते हैं। हमारी यह सोच सीओआर 5 और सीओआर 7 सीरीज में सच होती है। ये सीरीज़ सबसे सही दाम पर सबसे शानदार फीचर देती हैं। कॉर्निया के लेटेस्ट टैबलेट सीओआर 5 और सीओआर 7 सीरीज़ आप अमेज़ॅन और कॉर्निया की आफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। अत्याधुनिक फीचरों से भरपूर डिवाइस लेना आसान हो गया है।
कॉर्निया वर्ल्ड का परिचय
कॉर्निया वर्ल्ड एक अग्रणी टेक कम्पनी है जो इनोवेटिव और हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पेश करने के लिए समर्पित है। यह यूजर को गुणवत्ता और बेहतर अनुभव देने पर जोर देती है। कॉर्निया का हमेशा से यह अथक प्रयास रहा है कि टेक्नोलॉजी की सीमाओं से आगे बढ़े और यूजर की बढ़ती जरूरतें पूरी करने वाले प्रोडक्ट तैयार करे।
