नई दिल्ली- दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, इसमें कोई दो-राय नहीं है। हम सब लोग जानते हैं कि ओमीक्रोन का संक्रमण बहुत ज्यादा है। यह बहुत ही तेजी से फैलने वाला वायरस है। दिल्ली में इस समय संक्रमण दर भी लगभग 29 फीसद के पार पहुंच गई है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा कम है और मौत भी बहुत कम है। इसलिए लोगों को चिंता करने और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार की तरफ से सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं। अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है। आईसीयू बेड्स की भी कोई कमी नहीं है। हमें घबराना नहीं है, लेकिन जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करना है। हम कोरोना की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अगर जरूरत पड़ेगी तभी पाबंदियों को बढ़ाएंगे, लेकिन अगर कोरोना के मामले कम होने लगे, तो पाबंदियों को घटाएंगे।