नई दिल्ली- दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए स्वामी दयानंद हॉस्पिटल ने कोरोना मित्र हेल्पलाइन शनिवार को की थी। रविवार को पहले दिन इस हेल्पलाइन से 97 लोगो ने कॉल कर जानकारी ली। महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया कि हेल्पलाइन का पहला दिन होने के कारण कम लोगो ने लाभ उठाया, आने वाले दिनों में ज्यादा लाभ उठा पाएंगे।
उन्होंने बताया कि सभी निगम पार्षदों ने अपने-अपने व्हाट्स एप व फेसबुक के माध्यम से लोगो को स्वामी दयानंद हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के नंबर शेयर कर दिए है। महापौर ने बताया डॉक्टर नितिन सिंह का परिवार भी कोरोना संक्रमित है उसके बाद भी वो मोबाइल नंबर 9560840823 के माध्यम से एवम डॉक्टर राजकुमार संजय मोबाइल नंबर 9821071650 के माध्यम से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लोगो को मुफ्त परामर्श उपलब्ध करवा रहे है, इसके अलावा फोन नंबर 011 2219747 एवं 011 22314028 एक्सटेंशन नंबर 272 पर 24 घंटे स्वामी दयानंद के डॉक्टर्स से कोरोना से संबंधित जानकारी ले सकते है।