एसडीएमसी महरौली स्थित हेरिटेज संपत्ति को लीज पर देगा 

नई दिल्ली- दिल्ली में बढते कोरोना के मामले को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली की जनता को उचित इलाज एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए कोविड हेल्पलाइन की सुविधा शुरू की है। यह जानकारी दक्षिणी दिल्ली के महापौर मुकेश सुर्यान ने दी। उन्होंने बताया कि मरीजों को उचित परामर्श देने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने टेली परामर्श, वीडियो परामर्श की सुविधा शुरू की है। जिसमें दक्षिणी निगम के अनुभवी चिकित्सक होम आइसोलेशन के मरीजों को परामर्श देंगे तथा कोरोना से ग्रस्त दिल्ली की जनता को उचित मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे।

निगम द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर नजफगढ़ क्षेत्र 9999019340, दक्षिणी क्षेत्र. 9999019375, पश्चिमी क्षेत्र. 9999019426, मध्य क्षेत्र.9999019745। इन हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सप्ताह के प्रत्येक दिन प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावा सुर्यान ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अपने अस्पतालों को कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार कर लिया है जिसमें माता गुजरी अस्पताल तिलक नगर में 100 ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर कोरोना रोगियों के लिए तैयार किए गए है और यहा 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए गए है। इसके अतिरिक्त पूर्णिमा सेठी अस्पताल में भी 60 ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर तैयार किए गए है और एक ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है। चेस्ट क्लीनिक एवं टीबी अस्पताल नेहरू नगर में भी 40 ऑक्सीजनयुक्त बिस्तरों की व्यवस्था की गई है और एक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है।