नई दिल्ली – ऐतिहासिक यात्रा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है।यात्रा का शुभारंभ दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से हुआ,जो 10 पड़ावों से गुजरते हुए 16 नवंबर को श्रीधाम वृंदावन में संपन्न होगी।पहला पड़ाव रहेगा छत्तरपुर मंदिर, दिल्ली,इसके बाद यात्रा फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, होडल, कोसीकलां और गोवर्धन जैसे धार्मिक स्थलों से होती हुई वृंदावन पहुंचेगी।हर पड़ाव पर भजन, कीर्तन और सनातन संदेश सभाएँ होंगी जिनमें हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य है समाज में एकता और समरसता स्थापित करना,भारत को वैदिक हिंदू राष्ट्र के रूप में जागृत करना,और युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ना।16 नवंबर को श्रीधाम वृंदावन में आरती और विशाल समापन समारोह आयोजित होगा।

Leave a Reply