दिल्ली,चंडीगढ़ – बीजेपी के गुंडों द्वारा हुए हमले में घायल दिल्ली के रिठाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रत्याशी मोहिंदर गोयल का रोहिणी के आंबेडकर अस्पताल में हाल चाल जानने पहुंचे डॉ. सुशील गुप्ता ने बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी बुरी तरह हार रही है। इसलिए बीजेपी बौखलाहट में मारपीट पर उतर आई है। बीजेपी के गुंडों ने मोहिंदर गोयल पर जानलेवा हमला किया। अब कहां है चुनाव आयोग और कहां है गृहमंत्री अमित शाह की पुलिस। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। क्योंकि पुलिस केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय की देख रेख में आती है। जब दिल्ली में नेता ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि किस प्रकार बीजेपी के 40-40 गुंडों ने मोहिंदर गोयल पर हमला कर दिया। जिससे वो पूरी तरह जख्मी हो गए हैं। जबकि मोहिंदर गोयल पहले भी प्रशासन को सूचना दे चुके थे कि बीजेपी के प्रत्याशी और उसके आदमी इनको जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं और आज करके भी दिखा दिया। इस पर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग मौन है। क्या इस देश में आपात स्थिति लग गई है कि बीजेपी के गुंडे जो मर्जी करें। इन्होंने जो हालत कर दिए हैं ये काफी दुखदाई विषय है। अभी तक उनकी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।उन्होंने कहा कि एक सीटिंग विधायक, तीन बार विधायक रह चुके और चुनाव लड़ रहे विधायक के प्रत्याशी के साथ बीजेपी के गुंडे ऐसा कर रहे हैं। इन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और अब नेताओं के साथ पूरी दिल्ली में दहशतगर्दी मचा रखी है। पूरा देश और पूरी दिल्ली इसको देख रही है कि बीजेपी के गुंडे ओछी हरकत पर उतर आए हैं। परंतु हम इनका डट कर मुकाबला करेंगे।उन्होंने कहा कि आज बीजेपी की पूरी केन्द्र सरकार, पूरी कैबिनेट, आधे से ज्यादा मुख्यमंत्री और सारे सांसद अरविंद केजरीवाल का मुकाबला करने में लगे हैं, लेकिन दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को और रिठाला की जनता मोहिंदर गोयल को चाहती है। आने वाली 5 तारीख को जनता बीजेपी के इस हमले का जवाब वोट की चोट से देगी।