नई दिल्ली – भारत के सबसे बड़े ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म में से एक EaseMyTrip.com ने अयोध्या और वाराणसी के लिए नये हॉलीडे पैकेज की पेशकश की है। साथ ही इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा भी शुरू की है। राम मंदिर का शुभारंभ होते ही, ब्राण्ड द्वारा खासतौर से बनाए गए पैकेज इस ऐतिहासिक मौके पर उनकी ओर से भेंटस्वरूप है। एक घरेलू ब्राण्ड के रूप में ईज़मायट्रिप देश के घरेलू स्थलों का प्रचार करने के लिए प्रतिबद्ध है और देश की सांस्कृतिक विविधता में अपना निरंतर सहयोग दे रहा है। अयोध्या के राम मंदिर में हर साल 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।इस हॉलीडे पैकेज में पवित्र धाम वाराणसी और प्रसिद्ध आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में 3 रात और 4 दिन ठहरने की पेशकश की गई है। यह पैकेज 13,899 रुपए से शुरू हो रहा है, जिसमें बजट के अनुरूप ठहरने की सुविधा, चर्चित मंदिरों तथा पर्यटकों की पंसदीदा जगहों के दर्शन, भोजन और आने-जाने की सुविधा शामिल है। ये एक्सक्लूसिव टूअर्स, यात्रियों को अनोखा आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। साथ ही घाटों के मनोरम दृश्यों व खूबसूरत गंगा आरती देखने और दमदार कहानियों के गवाह रहे इन शहरों की अनगिनत कहानियों के साथ देश की मायथोलॉजी को गहराई से जानने का मौका है। अयोध्या के लिए सीधी बसें 900 रुपए से शुरू होती हैं और ईज़मायट्रिप और योलोबस की वेबसाइट तथा ऐप से बुकिंग की जा सकती हैं। ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए यह ब्राण्ड बेहतरीन छूट और डील्स भी दे रहा है।इस बारे में निशांत पिट्टी, सीईओ एवं को-फाउंडर, ईज़ माय ट्रिप का कहना है, “धार्मिक पर्यटन के चलन में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, खासकर भारत में, जिन्हें सरकारी पहलों का समर्थन प्राप्त है। राम मंदिर के आशीर्वाद से वाराणसी और अयोध्या के लिए मांग बढ़ने से हम खास पैकेज तैयार कर पाए। एक घरेलू तथा सांस्कृतिक रूप से लोगों से जुड़ा यह ब्राण्ड ईज़मायट्रिप, यात्रा का सुखद अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें हमारे ग्राहकों की आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक आकांक्षाएं भी शामिल हैं। ये पैकेज, यात्रियों को आध्यत्मिक जागृति के सफर को शुरू करने और एक अलौकिक धार्मिक जुड़ाव बनाने का मौका देते हैं।ईज़मायट्रिप का खास हॉलीडे पैकेज आध्यात्मिकता, इतिहास और शांति का एक सहज मेल है। इन एक्सक्लूसिव पैकेजेस के जरिए, इस ब्राण्ड ने अपने ग्राहकों को एक अनूठा और सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक अनुभव देने के अपने प्रयासों को और मजबूत किया है।पर्यटकों के लिए यह डील 31 मार्च, 2024 तक के सीमित समय के लिए उपलब्ध है। इन धार्मिक स्थलों को बेजोड़ कीमतों पर देखने के लिए EaseMyTrip.com की वेबसाइट या ऐप पर उपलब्ध एक्सक्लूसिव पैकेज का लाभ लें। ईज़मायट्रिप के विषय में फरवरी 2021 में भारत में ओटीए उद्योग की क्रिसिल रिपोर्ट-असेसमेंट के आधार पर, ईज़मायट्रिप (NSE और BSE पर एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी) हवाई टिकट बुकिंग के मामले में भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म है। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2020-23 के दौरान मुनाफे में 59% की सीएजीआर से आगे बढ़ते हुए, यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली इंटरनेट कंपनियों में से एक है। अपनी स्थापना के बाद से बूटस्ट्रैप्ड और लाभदायक, ईज़मायट्रिप हवाई टिकट, होटल और होलीडे पैकेज, रेल और बस टिकट के साथ-साथ सहायक मूल्य वर्धित सेवाओं सहित ‘एंड टू एंड’ यात्रा समाधान प्रदान करता है। ईज़मायट्रिप अपने ग्राहकों को बुकिंग के दौरान जीरो सुविधा शुल्क का विकल्प भी देता है। ईज़मायट्रिप अपने यूजर्स को 400 अंतराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों, 2+ मिलियन होटलों के साथ-साथ भारत के प्रमुख शहरों में ट्रेन,बस टिकट और ट्रैक्सी किरायों तक पहुंच की सुविधा देता है। 2008 में बने ईज़मायट्रिप के नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम, बेंगलुरू और मुंबई जैसे विभिन्न भारतीय शहरों में कार्यालय हैं। इसका अंतरराष्ट्रीय कार्यालय (सहायक कंपनियों के रूप में) फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, यूएई, यूके , यूएसए और न्यूजीलैंड में है।