नई दिल्ली- पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) द्वारा निगम क्षेत्र में टूटी सडक़ों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा 96 हजार किलोग्राम, 25 किलोग्राम पैकिंग में रेडीमेड बिटुमिनस पोथोल पैचिंग मिक्स की खरीद की गई है। इसे प्रत्येक वार्ड में सडक़ों की मरम्मत और गड्ढे भरने के लिए वितरित किया जा रहा है। प्रमुख अभियंता दिलीप रामनानी ने बताया कि पूर्वी निगम द्वारा पहली बार इस प्रकार के रेडीमेड मिश्रण का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बरसात के दौरान विभिन्न स्थानों पर सडक़ों पर गड्ढे हो गए हैं जिसको देखते हुए युद्ध स्तर लार इनको ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। रामनानी ने बताया कि इसके प्रयोग से धूल प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी। बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने अधिकार क्षेत्र में 60 फीट से कम सडक़ों और गलियों का रखरखाव करता है।