नई दिल्ली- दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (फेडएक्स) भारत में समावेशी उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए यूनाइटेड वे मुंबई के प्रमुख कार्यक्रम ‘सक्षम’ के साथ साझेदारी जारी रखे हुए है। यह कार्यक्रम पहले कठिन हालात से गुजरने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया था, लेकिन अब यह हर लिंग और सामाजिक-आर्थिक पृष्‍ठभूमि के लोगों को कौशल और आत्मनिर्भरता के जरिए आगे बढ़ने का अवसर दे रहा है।फेडएक्स मिडल ईस्ट, भारतीय उपमहाद्वीप और अफ्रीका (ऑपरेशंस एवं प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग) के वाइस प्रेसिडेंट सुवेंदु चौधरी ने कहा, “फेडएक्स में हमारा विश्वास है कि हम ऐसे अवसर और माहौल तैयार करें जहां हर किसी को आगे बढ़ने, योगदान देने और अपनी असली पहचान के साथ पहचाने जाने का मौका मिले। यही हमारे लिए बेहतर कल का रास्ता है हमारी कंपनी और हमारे समुदायों दोनों के लिए।‘सक्षम’ अपने चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुका है और यह सभी के लिए समान अवसर देने वाले एक सशक्त माध्यम के रूप में उभरा है। इस कार्यक्रम ने अब तक हजारों महिला उद्यमियों और 160 से अधिक विभिन्न समुदायों से जुड़े व्यक्तियों, जिनमें कई अलग-अलग लिंग पहचान वाले लोग शामिल हैं, को कौशल प्रशिक्षण और निरंतर सहयोग देकर आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है। केवल 2025 में, विभिन्न जेंडर पहचान वाले 60 प्रतिभागियों ने व्यावसायिक प्रशिक्षण में भाग लिया, जिनमें से 40 से अधिक ने सफलतापूर्वक प्रमाणन प्राप्त किया और अब वे स्वतंत्र रूप से आय अर्जित करने के लिए तैयार हैं। यूनाइटेड वे मुंबई के 2024 के इम्‍पैक्ट एसेसमेंट के अनुसार, अब तक 90% लाभार्थी किसी न किसी सार्थक काम में लगे हुए हैं या तो नौकरी कर रहे हैं या अपने व्यवसाय चला रहे हैं। यह आँकड़ा कार्यक्रम शुरू होने से पहले महज़ 45% था। इनमें से 68% लोग अब निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं, जबकि 23% प्रतिभागी सिलाई, बेकिंग, सांस्कृतिक प्रस्तुति और मेकअप आर्टिस्ट्री जैसे क्षेत्रों में स्वरोजगार कर रहे हैं। सच्ची कहानियाँ, असली बदलाव सक्षम प्रशिक्षण ने मुझे आत्मविश्वास और एक नई दिशा दी। बेकिंग सीखने से लेकर अपनी पहली कमाई तक का सफर मेरे लिए जीवन बदलने वाला रहा। अब मैं एक ऐसा भविष्य देखता हूँ जहां मेरी पहचान मेरी ताकत है, न कि कोई बाधा। रॉनी, सक्षम लाभार्थी और महत्वाकांक्षी बेकर खतरों से भरी ज़िंदगी से निकल पाना असंभव लगता था, जब तक सक्षम ने मुझे दूसरा मौका नहीं दिया। आज मैं मेकअप आर्टिस्ट्री के ज़रिए सम्मान के साथ कमाई करता हूँ और पहली बार खुद को सुरक्षित, पहचाना गया और सशक्त महसूस करता हूँ। नदीम, सक्षम लाभार्थी और मेकअप आर्टिस्ट सिर्फ कौशल और प्रमाणन ही नहीं, सक्षम यह भी सुनिश्चित करता है कि प्रतिभागी पूरी तरह से कार्यस्थल के लिए तैयार हों और आत्मनिर्भर बन सकें। इसके लिए उन्हें व्यापक सहयोग दिया जाता है, जिसमें शामिल हैं:

Leave a Reply