आसनसोल (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले में भाजपा के एक कार्यालय में आग लग गई, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आसनसोल में सालनपुर इलाके में भाजपा का एक कार्यालय रविवार रात आग लगने पर जल कर खाक हो गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
भाजपा ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है, हालांकि सत्ताधारी दल ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे भगवा दल के ‘‘गुंडों’’ के बीच हुए झगड़े का नतीजा बताया है। भाजपा नेता अभिजीत रॉय ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो की पहल के तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह इलाके में आदिवासियों को कंबल बांटे थे, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमारे पार्टी कार्यालय में आग लगा दी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस द्वारा पूर्व में भी इलाके में भाजपा के कुछ कार्यालयों को आग लगाई गई है। चूंकि भाजपा की लोकप्रियता बढ रही है इसलिये तृणमूल कांग्रेस लोगों को डराने के लिये इस तरह के हथकंडे अपना रही है।’’
आरोपों को खारिज करते हुए सालनपुर से तृणमूल कांग्रेस विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि यह घटना भाजपा के ‘‘गुंडों’’ के बीच झगड़े का नतीजा है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा कार्यालय के प्रवेश द्वारा पर लॉटरी टिकटें बेची जाती थी और भगवा दल से जुड़े गुंडे वहां शराब पिया करते थे। यह घटना उनके बीच हुए झगड़े का नतीजा है।’’