नई दिल्ली – प्रधान डाकघर द्वारा “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” की थीम पर आयोजित एक पांच दिवसीय प्रदर्शनी का समापन किया गया। समापन के दौरान नई दिल्ली प्रधान डाकघर के उप निदेशक श्री प्रसेनजीत चटर्जी ने बताया कि इस प्रदर्शनी को 10 से 14 अगस्त 2023 के दौरान कई लोगों ने देखा और विभाजन के दौरान हुए भीषण नरसंहार को प्रदर्शनी के माध्यम से जाना। श्री प्रसेनजीत चटर्जी ने यह भी बताया कि आजादी के 76वें साल के दौरान हमें और विशेषकर युवा पीढ़ी को उस विभाजन की विभीषिका का भी स्मरण करना चाहिए।इस अवसर पर उप-निदेशक नई दिल्ली प्रधान डाकघर श्री प्रसेनजीत चटर्जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे । प्रदर्शनी का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इसके साथ ही गत वर्ष की भांति हर घर तिरंगा अभियान में 11 से 15 अगस्त के बीच नई दिल्ली प्रधान डाकघर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 10 अगस्त 2023 को अटल आदर्श बालिका विद्यालय मार्केट रोड में बच्चों के बीच फिलेटली क्विज एवं लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ । इस प्रतियोगिता में 200 से 300 बच्चों ने भाग लिया । इसके साथ ही नई दिल्ली प्रधान डाकघर एवं मार्केट रोड पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा एक प्रभातफेरी का आयोजन किया गया । जिसमें 100 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया जिसके द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को जन जन तक पहुंचाने के नारे लगाए गए । इसी दौरान आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने डाकघर आकर प्रधान डाकघर से राष्ट्रीय ध्वज खरीदा ।