नई दिल्ली – फोर्टिस हेल्थकेयर ने 2035 तक थैलसीमिया के उन्मूलन के उद्देश्य से देशव्यापी आंदोलन ‘मिशन 2035’ लॉन्च करने की आज घोषणा की है। इस महत्वाकांक्षी पहल को ध्यान में रखकर फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम ने रेड रन टू एंड थैलसीमिया का आयोजन किया। इस दौड़ में 2,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और लगभग 5 किलोमीटर का फासला तय किया। इस अवसर पर, थैलसीमिया जागरूकता के ब्रैंड एंबैसडर बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ भी उपस्थित थे। उनकी मौजूदगी से इस महत्वपूर्ण हेल्थकेयर मूवमेंट को समर्थन मिला। इस अवसर पर अन्य कई *मेडिकल प्रोफेशनल्स, नीति-निर्माता, गैर सरकारी संगठन, मरीजों के लिए समर्पित एडवोकेसी ग्रुप्स तथा अन्य नागरिक भी उपस्थित थे जो थैलसीमिया को जड़ से समाप्त करने के लिए कार्यरत हैं। थैलसीमिया ऐसा आनुवांशिक रक्त विकार (जेनेटिक ब्लड डिसऑर्र) है जिससे बचाव संभव है, लेकिन इसके बावजूद भारत में ही हर साल लगभग 10,000 से 15,000 बच्चे थैलसीमिया के साथ जन्म लेते हैं। मिशन 2035 का उद्देश्य इस बारे में जागरूकता, प्रारंभिक स्क्रीनिंग तथा जेनेटिक काउंसलिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ, उपचार तक पहुंच में सुधार लाना, तथा नए मामलों की रोकथाम के लिए नीतिगत सुधारों की वकालत कर इस स्थिति में बदलाव लाना है।जैकी श्रॉफ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा,थैलसीमिया का उन्मूलन करना केवल मेडिकल लक्ष्य ही नहीं है, बल्कि नैतिक दायित्व भी है। यह एक ऐसा मौन संकट है जो लगातार अनगिनत परिवारों को, खासतौर से कम सुविधा-प्राप्त क्षेत्रों में, प्रभावित करता आ रहा है। आरंभिक स्तर पर स्क्रीनिंग और जागरूकता से अनेक बच्चों को आजीवन परेशानी से बचाया जा सकता है। डॉ विकास दुआ, प्रिंसीपल डायरेक्टर एंड हेड  पिडियाट्रिक हेमेटोलॉजी, हेमेटो ओंकोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांट, फोर्टिस गुरुग्राम ने कहा, थैलसीमिया ऐसा आजीवन बोझ है जो न सिर्फ बच्चे को बल्कि पूरे परिवार को भी शारीरिक, भावनात्मक और वित्तीय स्तर पर काफी प्रभावित करता है। लेकिन, इससे पूरी तरह से बचाव किया सकता है जिसके लिए समय पर स्क्रीनिंग तथा जेनेटिक काउंसलिंग की जरूरत होती है। डॉ आशुतोष रघुवंशी, एमडी एवं सीईओ, फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा, मिशन 2035 प्रीवेंटिव हेल्थकेयर और थैलसीमिया मुक्त भारत की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता है। इस सिलसिले में, रेड रन का आयोजन केवल सांकेतिक नहीं है, बल्कि हमारी संयुक्त इच्छा शक्ति की ताकतवर अभिव्यक्ति भी है। श्री यश रावत, फेसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम ने कहा, हम ऐसे भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसमें थैलसीमिया किसी पर बोझ नहीं बने। हम इस दिशा में हमारे अभियान से जुड़ने के लिए श्री जैकी श्रॉफ के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जो अधिकाधिक लोगों को थैलसीमिया-मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में सार्थक कदम उठाने के लिए प्रेरित करने के काम में हमें मदद दे रहे हैं।