नई दिल्ली – गुरूग्राम के एफटीएल एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ट्रक्सअप ने सैकण्डहैण्ड ट्रकों के लिए उद्योग जगत के प्रमुख मार्केटप्लेस ट्रक्सहब का लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म भारत में सैकण्ड हैण्ड ट्रकों के असंगठित मार्केट को व्यवस्थित बनाने और इसमें भरोसे एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ, ट्रक्सहब ट्रकों की खरीद, बिक्री एवं एक्सचेंज के लिए व्यापक वन-स्टॉप समाधान लेकर आया है, जो नए एवं पुराने वाहनों के लिए फाइनैंस के आकर्षक विकल्प भी पेश करेगा।
मुख्य फीचर्स यह प्लेटफॉर्म ट्रक की खरीद, बिक्री एवं एक्सचेंज की पूरी प्रक्रिया को पहले से कहीं अधिक आसान बना देगा। खरीददार सैकण्ड हैण्ड ट्रकों की व्यापक रेंज में से अपनी पसंद का वाहन चुन सकते हैं, इनमें कई ब्राण्ड्स और कैटेगरीज़ के वाहन एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध सभी ट्रक सत्यापित स्रोतों से खरीदे जाते हैं, ऐसे में ट्रक खरीदने वाले व्यक्ति को इसके पिछले मालिक या लाइसेंस के बारे में किसी तरह की चिंता करने की ज़रूरत नहीं रहती। ट्रक्सहब वैरीफाईड ट्रकों के लिए रियल टाईम में विशेषज्ञ की इंस्पेक्शन रिपोर्ट पेश करता है, ताकि उपभोक्ता निश्चिंत होगर सर्वोच्च गुणवत्ता का वाहन खरीद सके। इस प्लेटफॉर्म की सख्त वैरिफिकेशन प्रक्रिया सभी यूज़र्स के लिए लेनदेन को सुरक्षित एवं भरोसेमंद बनाती है। साथ ही ट्रक्सहब, वाहन बेचने वाले व्यक्ति को देश भर के खरीददारों के साथ जोड़कर पूरी प्रक्रिया में लगने वाले समय में बेहद कम कर देता है। वहीं खरीददार की बात करें तो उसे भी नए ट्रक पर एक्सक्लुज़िव डील मिलती है, वे ट्रक्सहब पर उपलब्ध कई तरह के प्रोमोशन्स एवं ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर सैकण्ड हैण्ड ट्रकों की व्यापक रेंज उपलब्ध होती है, जहां खरीददार निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से उचित कीमत पर वाहन खरीद सकते हैं। यह पहल उन्हें चालक से मालिक बनने का अवसर भी प्रदान करती है।ट्रक्सहब के लॉन्च पर बात करते हुए श्री वाहिद रज़ा, बिज़नेस हैड, ट्रक्सहब (एक अनुभवी विशेषज्ञ जो मारूति सुजुकी, जनरल मोटर्स, वोल्वो आयशर और श्रीराम ऑटोमॉल जैसी कंपनियों के साथ सैकण्ड हैण्ड वाहन उद्योग में काम कर चुके हैं) ने कहा, ‘‘ट्रक्सहब का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, यह मार्केटप्लेस ट्रकिंग उद्योग में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। सैकण्ड हैण्ड ट्रक मार्केट की बात करें, तो यह हमेशा से असंगठित रहा है। इस सेक्टर में पारदर्शिता, मानकों और भरोसेमंद लेनदेन प्रक्रिया की कमी रही है। ट्रक्सहब इन सभी मुश्किलों को हल कर इस मार्केट से जुड़े सभी हितधारकों और अर्थव्यवस्था को भी लाभान्वित करता है।ट्रक्सअप वाहन की खरीद की पूरी प्रक्रिया में व्यापक सहयोग प्रदान करता है, यह ट्रक की खरीद से लेकर इसके इस्तेमाल, बेचने/अपग्रेड करने तक की पूरी प्रक्रिया को बेहद आसान बना देता है। नए एवं सैकण्ड हैण्ड ट्रकों के लिए फाइनैंस के आसान विकल्पों से लेकर बीमा, जीपीएस, फास्टटैग, स्मार्ट फ्यूल कार्ड, वाहन के वैरिफिकेशन, व्हीकल ट्रैकिंग, ड्राइविंग लाइसेंस और वैरिफिकेशन तक, ट्रक्सअप ट्रकिंग से जुड़ी हर ज़रूरत को पूरा करता है। कुल मिलाकर सैकण्ड हैण्ड ट्रक मार्केट के मुद्दों का दूर करते हुए ट्रक्सहब ट्रकों से जुड़े लेनदेन के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। यह प्लेटफॉर्म सुनिश्चित करता है कि खरीददार और विक्रेता दोनों को सहज अनुभव प्राप्त हो। ट्रक्सहब का लॉन्च आधुनिक समाधानों के साथ ट्रकिंग कम्युनिटी को सशक्त बनाने और उनका कारोबार बढ़ाने की ट्रक्सअप की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ट्रक्सहब एक संगठित प्लेटफॉर्म से कहीं बढ़कर है- यह ऐसा अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराता है जहां ट्रक के मालिक और खरीददार आत्मविश्वास एवं भरोसे के साथ आगे बढ़ सकें।

Leave a Reply