नई दिल्ली – दिल्ली के अक्षरधाम खेल परिसर स्थित क्रिकेट ग्राउंड में पहली बार जीएसटी कप 2026 का भव्य आयोजन किया गया। इस नॉकआउट आधारित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीजीएसटी कमिश्नर, गाजियाबाद संजय लवानिया द्वारा टॉस कराकर किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन Amavasya Foundation द्वारा किया जा रहा है।टॉस के अवसर पर सीजीएसटी कमिश्नर, गाजियाबाद संजय लवानिया ने कहा कि अगले वर्ष जीएसटी कप में भारत के सभी ज़ोन की टीमें शामिल की जाएंगी, जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच आपसी तालमेल, सौहार्द और टीम भावना को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि खेल से स्वास्थ्य बेहतर रहता है और यह आयोजन प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया अभियान की भावना के अनुरूप है, जिसमें जीएसटी कप भी सक्रिय भागीदार बनेगा।मैच में जीएसटी मेरठ टीम के कप्तान ज्ञान सरोवर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीजीएसटी मेरठ ने 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कस्टम दिल्ली की टीम 119 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार सीजीएसटी मेरठ ने 42 रन से जीत दर्ज की।इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए अमित को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आयोजक राजीव निशाना ने बताया कि जीएसटी कप 2026 नॉकआउट बेस पर खेला जाएगा और इसमें कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं।मैच को सफल बनाने में नारायणा हेल्थ का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा, जिसके लिए आयोजकों ने आभार व्यक्त किया। यह टूर्नामेंट खेल के माध्यम से स्वास्थ्य, एकता और सकारात्मक प्रशासनिक संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply