नई दिल्ली – कोविड के बाद बच्चों और युवाओं में कई तरह की समस्याएं देखी गई है। ऐसे में लोगों को जागरूक किये जाने की जरूरत है। इसी कड़ी में “मायानारायण मेमोरियल ट्रस्ट”, दिल्ली, “नारायण हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर”, डिफेंस कॉलोनी भोपुरा, साहिबाबाद और “एकदाना फाउंडेशन” की ओर से शनिवार (23 अगस्त 2025) को डिफेंस कॉलोनी भोपुरा स्थित “डायमंड ब्लूम पब्लिक स्कूल” में एक मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी माया नारायण मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव मृत्युंजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूल मे स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन बच्चों में कोविड के बाद से हो रहे समस्याओं को ध्यान में रख कर किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि इस कैम्प का आयोजन बच्चों मे आँखों के समस्या विशेष कर चश्मे की बढ़ते जरु रत ,दन्त रोग ,चर्म रोग ,पेट की समस्या ,बढ़ते मोटापा और अन्य मानिसक समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए किया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सक छात्रों को स्वास्थ के प्रति जागरूक करेंगे। इस स्वास्थ शिविर मे गाजियाबाद और दिल्ली के जानेमाने डॉक्टर बच्चों और अन्य नागरिकों के स्वास्थ परीक्षण करेंगे तथा सलाह देंगे। शिविर मे आने वालों का मुफ्त ब्लड शुगर .ब्लड ग्रुप तथा अन्य जाँच कि जायेगी। भविष्य मे ट्रस्ट कि और से उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली के स्कूल, कॉलेज तथा अन्य जगहों पर इस तरह के आयोजन किया जायेंगे।