होली से पहले सभी बच्चों को लग जाएगी वैक्सीन- सोमवार को दिल्ली में लगी 1.8 लाख डोज

नई दिल्ली- कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोमवार से बच्चों को लगाई जा रही वैक्सीन को लेकर दिल्ली में काफी उत्साह दिखा। पहले दिन दिल्ली में करीब 18 हजार बच्चों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। इन सभी बच्चों को को-वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। वैक्सीनेशन सेंटर में आए बच्चों ने बताया कि काफी समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, कई बच्चों ने बताया क िउनके घर में वह अकेले रह गए जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी।

अब उन्हें भी वैक्सीन लग गई है जिसके बाद पूरा परिवार कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगा चुका है। वहीं कई बच्चे ऐसे भी दिखे जिन्होंने वैक्सीन लगाने के बाद खास फोटो भी करवाई। उनका कहना है कि आज की फोटो सोशल मीडिया पर काफी खास है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शाम पांच बजे तक राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर 17893 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन में नॉर्थ जिला सबसे आगे रहा। सोमवार को दिल्ली में 182216 वैक्सीन लगी। दिल्ली में अभी तक 26624755 वैक्सीन लग चुकी है। इनमें से 15343054 लोगों ने कोरोना की पहली और 11281701 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली।