नई दिल्ली – भारत के जाने-माने मेडिटेशन ऐप इदानिम ने वेलेंटाइन डे पर एक अनोखे ऑफर की घोषणा करते हुए खुशी का इजहार किया है और यह आपके लिए कुछ हट के प्यार जाहिर करने का अनोखा अवसर है। आज ध्यान भटकने की तमाम चीजें हम सब के सामने हैं, ऐसे में इदानिम के यूजर वेलेंटाइन डे पर खास मेडिटेशन ऑफर के माध्यम से उनके अपनों को दिल से यह अहसास दिला सकते हैं कि वे उनका कितना ध्यान रखते हैं।भागदौड़ की इस जिन्दगी में अक्सर खास रिश्तों को भी सही मुकाम देना कठिन होता है। इस कठिनाई को समझते हुए इदानिम इस ऑफर के माध्यम से लोगों को पल भर रुकने, आत्म चिंतन करने और अपने रिश्तों को मजबूत करने का अवसर दे रहा है।अपने सह-संस्थापक और ध्यान के गुरु श्री रमन मित्तल के साथ इदानिम की पूरी टीम ने हमारे रिश्तों के विभिन्न आयामों को ध्यान में रखते हुए बहुत मंथन के बाद गाइडेड सेशंस की एक सीरीज़ तैयार की है। मेडिटेशन के प्रत्येक सेशन का लक्ष्य अपने-आप और अन्य सभी से अटूट प्रेम का संचार करना है। इसमें आत्म-प्रेम और स्वीकृति को बढ़ावा देने से लेकर लोगों से संवाद और उनके प्रति आभार व्यक्त करने पर जोर दिया गया है।इदानिम के सह-संस्थापक और ध्यान के गुरु रमन मित्तल कहते हैं,मुझे यह विश्वास है कि माइंडफुलनेस के अभ्यास से रिश्तों में सच्चाई का संचार होता है। इसलिए हम ने यह खास वैलेंटाइन डे पैकेज पेश किया है जिसका उद्देश्य लोगों के अंदर बड़े बदलाव का संचार करना है। इससे ना केवल लोगों का प्यार परवान चढ़ेगा बल्कि वे हमेशा सही अर्थों में एक दूसरे का ध्यान रखेंगे।प्यार के इस मौके को कुछ और खास बनाने के लिए इदानिम एक खास कूपन कोड – वीडे30 भी दे रहा है, जिसका उपयोग कर यूजर अन्य फीचर्स के साथ-साथ मेडिटेशन के लिए इदानिम की पूरी लाइब्रेरी का असीमित लाभ ले सकते हैं। यह ऑफर 20 फरवरी 2024 तक है। इसलिए यूजर जितनी जल्दी हो अपने रिश्तों की अहमियत समझें और उन पर पूरा ‘ध्यान’ दें। इदानिम का संक्षिप्त परिचय – इदानिम एक जाना-माना मेडिटेशन ऐप है। इसके माध्यम से आप मेडिटेशन शुरू कर सकते हैं और इसकी गहराई में उतर सकते हैं। यह सेचत मन और अध्यात्म का सफर है जिसमें आंतरिक शांति, आनंद और भावनात्मक कल्याण होता है। इसमें विश्वस्तरीय भिक्षुओं, शिक्षकों और विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार अंग्रेजी और हिंदी में 1,000 से अधिक मार्गदर्शन युक्त ध्यान, मंत्र, प्राणायाम और सचेत मन के अन्य अभ्यासों की विविध श्रृंखला है। यह ऐप यूजर को अंतर्मन से जागरूक बनाता, तनाव से दूर और स्वस्थ एवं प्रसन्न रखता है। इदानिम ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। सचेत मन और खुद का ध्यान रखने में सहायक यह ऐप आज पूरी दुनिया में लोकप्रिय है।