नई दिल्ली -के महाराष्ट्र सदन में उन्नत भारत सोशल वेलफेयर सोसईटी की ओर से दिव्यांगों के लिए दिव्य शक्ति सम्मान का आयोजन किया गया. जहां देश के विभिन्न राज्यों से दिव्यजन पहुँचे. इस कार्यक्रम में दिव्यजनों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वहीं दिव्यजन कविता के जरिए भी अपने भाव को व्यक्त कर पाए. देश भर के 11 दिव्यजनों को दिव्य शक्ति सम्मान से नवाज़ा गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सरकार में जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी, राज्यसभा संसद डॉ. भीम सिंह, राज्यसभा संसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, भाजपा के संसदीय दल के कार्यालय सचिव डॉ. शिव शक्ति बख्शी, आध्यात्मिक वक्ता स्वामी विशालानंद, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल, अधिवक्ता संदीप दूबे उपस्थित रहे. कार्यक्रम में ओएनजीसी का सहयोग रहा.वहीं इस कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक मिश्रा ने कहा संस्था बिगत कई वर्षों से ऐसे कार्यक्रम करती आ रही है. जिसके तहत देश भर से चुने गए दिव्यांगजन जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं उनको सम्मानित किया जाता हैं, कार्यक्रम मंच संचालन सुप्रिया झा के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में कपिल अग्रवाल, अक्षय सिंह, ज्योति पांडेय, आस्था का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply