नई दिल्ली – ज्ञान, विवेक एवं शिक्षा का प्रतीक पर्व वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पोस्टमास्टर, संसद मार्ग प्रधान डाकघर, नई दिल्ली केंद्रीय मंडल, द्वारा ज्ञान पोस्ट के प्रचार हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञान पोस्ट, भारतीय डाक की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से देशभर में शैक्षणिक एवं अध्ययन सामग्री का किफायती दरों पर प्रेषण किया जाता है। कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय वरिष्ठ पोस्टमास्टर, संसद मार्ग प्रधान डाकघर द्वारा विद्यालय के छात्रों को विभिन्न विषयों पर आधारित शिक्षाप्रद कहानी की पुस्तकें वितरित की गईं। इस पहल ने वसंत पंचमी की भावना को सुदृढ़ करते हुए छात्रों में पठन-पाठन एवं ज्ञानार्जन की रुचि विकसित करने हेतु प्रेरित किया। इस आयोजन का उद्देश्य ज्ञान पोस्ट के माध्यम से शिक्षा एवं ज्ञान के प्रसार के प्रति भारतीय डाक की निरंतर प्रतिबद्धता को उजागर करना था। कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान करते हुए श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, माननीय केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री द्वारा प्रदत्त प्रेरणादायक संदेश युक्त पोस्टकार्ड वरिष्ठ पोस्टमास्टर, संसद मार्ग प्रधान डाकघर द्वारा छात्रों को वितरित किए गए। इस संदेश में शिक्षा, नैतिक मूल्यों एवं जिज्ञासा के महत्व पर बल देते हुए विद्यार्थियों एवं समाज के उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पोस्टमास्टर द्वारा छात्रों से संवाद भी किया गया। इस सार्थक पहल के माध्यम से ज्ञान पोस्ट को एक प्रभावशाली माध्यम के रूप में प्रस्तुत किया गया, जो भौगोलिक सीमाओं से परे जाकर शिक्षार्थियों को ज्ञान से जोड़ता है। कार्यक्रम में छात्रों, डाक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही, जिससे यह आयोजन उद्देश्यपूर्ण एवं स्मरणीय बन सका। संसद मार्ग प्रधान डाकघर में आयोजित यह वसंत पंचमी समारोह एक बार फिर राष्ट्र निर्माण में भारतीय डाक की विश्वसनीय भूमिका को दर्शाता है, जहाँ परंपरा और शिक्षा-केंद्रित प्रगतिशील पहलों का सुंदर समन्वय देखने को मिला।

Leave a Reply