नई दिल्ली – स्किल्ड एजुकेशन में क्रांति लाने के लिए आईरीड और डी- कॉइल ने हाथ मिलाया है। देश के युवाओं के लिए बड़ी ख़ुशी की बात है, एमबीए करके देश के युवाओं को रोजगार का एक नया अवसर मिलने जा रहा है | इसके लिए आईरीड अकादमी और डीकॉइल द्वारा बिजनेस एनालिटिक्स और मार्केटिंग में एमबीए लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन डीपीजी डिग्री कॉलेज गुड़गांव में किया गया । आज के समय में रियल एस्टेट सबसे तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है ऐसे में देश के युवाओं का रियल एस्टेट के क्षेत्र में स्किल्ड होना बहुत जरूरी है । अभी तक देश में रियल एस्टेट की शिक्षा की कोई संगठित व्यवस्था नही थी इसका समाधान निकाला है देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद अक्षय रवेश अग्रवाल फाउंडर डीकॉइल इंडिया और भास्वर पॉल फाउंडर & सीईओ आईरीड इंडिया ने जो शिक्षा और रियल एस्टेट के एक्सपर्ट है । आईरीड एकेडमी के फाउंडर और सीईओ भास्वर पॉल ने कहा, भारत का रियल एस्टेट सेक्टर 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में कुशल और पेशेवर वर्कफोर्स की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है । हमारी साझेदारी इस कमी को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।कार्यक्रम में देश के जाने माने शिक्षाविद्, रियल एस्टेट कारोबारी सहित समाज के कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया ।जिसमें मुख्य रूप से विनीत नंदा ,राजेंद्र गहलोत एवं मुख्य वक्ता के रूप में अंकुश कौल, तरुण भाटिया, शामिल हुए | साथ ही वहाँ मौजूदा अतिथिगण ने रियल एस्टेट एजुकेशन पर अपने – अपने विचारों को साझा किया ।