नई दिल्ली – जाने-माने इलेक्ट्रिक टूव्हीलर ब्रांड आईवूमी ने इलेक्ट्रिक टूव्हीलरों की गुणवत्ता और परफॉर्मेंस बेहतर करने के लक्ष्य से गहन शोध और विकास (आर एंड डी) के लिए ऑक्टारेंज से साझेदारी करने की उत्साहवर्धक घोषणा की है। ऑक्टारेंज बैटरी और चार्जर सिस्टम के इनोवेशन का लीडर है इसलिए इस साझेदारी से आईवूमी ब्रांड के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बैटरी टेक्नोलॉजी, चार्जर सिस्टम और पूरे प्रोडक्ट की विश्वसनीयता काफी बढ़ने वाली है।ऑक्टारेंज से इस करार के कई उद्देश्य हैं, जैसे कि चार्जर की उच्चतम गुणवत्ता और सुरक्षा मानक सुनिश्चित करने के लिए बैटरी चार्जिंग, डिस्चार्जिंग और थर्मल विशेषताओं का परीक्षण और मूल्यांकन करना। साझेदारी के तहत चार्जिंग सॉल्यूशन को इनोवेटिव जैसे वॉल-माउंट चार्जर बनाने और बैटरी के बेहतर परफॉर्मेंस पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। गौरतलब है कि ऐसे प्रयासों से पहले ही काफी प्रगति हुई है, जैसे चार्जिंग एल्गोरिदम, थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाना और स्मार्ट इंटरफेस इंटीग्रेट कर बेहतर कंट्रोल और मॉनिटरिंग सुनिश्चित करना। स्पेशलाइज्ड बैटरी डिस्चार्जर डेवलप करने से परफॉर्मेंस की सटीक माप होगी। इस तरह आईवूमी प्रोडक्ट के इनोवेशन में सबसे आगे और बाजार के लिए अधिक तैयार रहेगी।पावरट्रेन का अनुकूलन इस करार के सबसे उत्साहवर्धक परिणामों में से एक है। कम्पनी ऑक्टारेंज की मदद से इस कैटेगरी में सबसे सक्षम पावरट्रेन बनाने में सफल हुई है, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस और दक्षता सुनिश्चित होगी। इस प्रगति से न केवल लंबे समय तक बैटरी की लाइफ बेहतर रहेगी, बल्कि वर्तमान आंकड़ों के अनुसार ग्राहकों का माइलेज भी 5 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।
इस करार से उत्साहित आईवूमी के सीईओ और को-फाउंडर अश्विन भंडारी ने कहा, ‘‘ऑक्टारेंज से साझेदारी में हुई प्रगति से हम बहुत उत्साहित हैं। शोध एवं विकास के परिणामस्वरूप आईवूमी टूव्हीलरों के परफॉर्मेंस और सक्षमता में काफी सुधार होगा जो कई मुख्य पहलुओं में दिखेगा जैसे बैटरी, चार्जिंग दक्षता और थर्मल मैनेजमेंट आदि। इस तरह की जोरदार प्रगति से न केवल हमारे प्रोडक्ट पर लोगों का भरोसा और प्रोडक्ट की लाइफ बढ़ेगी बल्कि लोगों को वाहन का बहुत बेहतर अनुभव मिलेगा।इस साझेदारी से ब्रांड आईवूमी के नेक्स्ट-जेन प्रोडक्ट की जमीन तैयार करने में मदद मिलेगी। आईवूमी इलेक्ट्रिक टूव्हीलर बाजार का लीडर बन कर लोगों को पर्यावरण के प्रति सुरक्षित और विश्वसनीय वाहन देगी। टेक्नोलॉजी में प्रगति का लाभ लेकर यह ब्रांड इलेक्ट्रिक वाहन में हर संभव इनोवेशन कर पाएगा। इस तरह आईवूमी बाजार के नए दौर की उभरती जरूरतों और यूजर्स की चाहतों को बखूबी पूरा करेगी।
आईवूमी-
आईवूमी एक स्वदेशी भारतीय ब्रांड है जो अपने ही देश में वाहन निर्माण करता है।कम्पनी के कारोबार हांगकांग, चीन, थाईलैंड, फिलीपींस, इथियोपिया, नेपाल और मध्य पूर्व में फल-फूल रहे हैं। आईवूमी का मिशन कम दाम पर नवीनतम तकनीकों का लाभ जन-जन तक पहंुचाना है। टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म विभिन्न विकास के दौर सेगुजरे हैं और हमें यह ध्यान रखना होगा कि हम इससे अलग-थलग रह कर कारोबार नहीं कर सकते हैं। जन जीवन को आसान बनाने वाले प्रोडक्ट पेश करने की दृष्टि से हमारे संगठन पांच कार्य क्षेत्रों में विभाजित किए गए हैं-टेलीकम्युनिकेशन, ऑडियो, टेक्नोलॉजी एक्सेसरीज़, डीआईवाई कम्पोनंेट और स्मार्ट प्रोडक्ट। आईवूमी का मुख्य उद्देश्य सबसे पहले ग्राहकों की जिन्दगी आसान बनाना और दूसरा, इसके लिए आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोडक्ट के कार्यों के बीच तालमेल पर ध्यान देना है।