पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में शुक्रवार सुबह को कामतापुर लिबरेशन ओर्गनाइजेशन (केएलओ) के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पुलिस के उत्तरी बंगाल विशेष कार्यबल ने शहर के खालपारा क्षेत्र से इस संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि असम के कोकराझार के श्रीरामपुर का यह व्यक्ति केएलओ ग्रुप का हिस्सा था जो सिलीगुड़ी में सक्रिय है। पुलिस उपायुक्त सुदीप भट्टाचार्य ने बताया कि वह पिछले छह महीने में मजदूर के तौर रह रहा था , अब सिलीगुड़ी में इस ग्रुप के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। अदालत ने केएलओ के संदिग्ध सदस्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केएलओ को केंद्र ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। जब ऑल कामतापुर स्टूडेंट यूनियन के कोच-राजबोंगसी समुदाय के सदस्यों ने भारत और नेपाल से कामतापुर को अलग कर उसे पृथक देश घोषित करने की मांग को लेकर सशस्त्र संघर्ष शुरू किया था तब 1995 में केएलओ अस्तित्व में आया था।