नई दिल्ली – केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड के यूथ-फोकस्‍ड मेन्‍स फैशन ब्रांड इंटेग्रिटी ने अपना ऑटम विंटर 2024 कलेक्‍शन लॉन्‍च किया है। इसी के साथ इंटेग्रिटी ने फैशन प्रेमियों को लुभाने में एक बार फिर अपनी योग्यता साबित की है। केकेसीएल की सबसे बड़ी मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैक्‍ट्री से संबंधित इंटेग्रिटी के लेटेस्‍ट AW24 कलेक्‍शन में अलग-अलग फैब्रिक्‍स, लेयर्स और टेक्‍सचर्स के साथ कलात्‍मक रूप से ऐसी कारीगरी को पेश किया गया है, जो जोश से भरपूर टच के साथ भारतीय पुरूषों के फैशन को नए अंदाज में पेश कर रहा है। कलेक्‍शन में किफायती कीमतों में प्रीमियम क्‍वालिटी के साथ नई-नई फैशन डिजाइनों को सम्मिलित किया गया है, जिसे ट्रेड पार्टनर्स ने बहुत अधिक पसंद किया है।आज के युवाओं से प्रेरणा लेते हुये AW24 कलेक्‍शन में नये एवं इनोवेटिव कलेक्‍शन्‍स के अंतर्गत कई लेटेस्‍ट एपरेल्‍स पेश किये गये हैं,जिसमें अरबन कार्गोज, वॉश्‍ड डेनिम्‍स, ट्रुकलर, ट्रिपिंग शर्ट्स एवं आईपॉकेट जीन्‍स शामिल हैं। केकेसीएल के डायरेक्‍टर विकास जैन ने इवेंट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुये कहा, ‘केकेसीएल का इंटेग्रिटी हमेशा से ही भारत के कोने-कोने में युवाओं के लिये फैशन की एक नई परिभाषा गढ़ने के लिये प्रतिबद्ध रहा है।हम प्रत्‍येक परिधान में एनर्जी को शामिल करते हुये एक ऐसा कलेक्‍शन बनाना चाहते थे, जो केवल फैशन के शौकीनों की बात करता हो। हमें यह बताते हुये अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है कि इंटेग्रिटी के विंटर कलेक्‍शन ने इस वर्ष के एमएफड्ब्‍ल्‍यू इवेंट में आशा से कहीं अधिक बुकिंग प्राप्त की है। यह उपलब्धि न सिर्फ अत्‍याधुनिक फैशन के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि हमारे डिजाइंस की बढ़ती लोकप्रियता को भी साबित कर रही है।यह सफलता इंटेग्रिटी में हमें स्‍टाइल एवं इनोवेशन की सीमाओं से आगे बढ़ने के लिये प्रेरित कर रही है।