-चुनाव लड़ रहे 916 दागी, 600 के खिलाफ गंभीर मामले 1007 हैं करोड़पति
-67 उम्मीदवारों के खिलाफ महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले हैं दर्ज
-एडीआर ने की रिपोर्ट में खुलासाः भाजपा के पराग का है 500 करोड़ साम्राज्य
परफैक्ट न्यूज ब्यूरो/ नई दिल्ली
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दागी उम्मीदवारों का बोलबाला है। आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने वाली पार्टियों में महाराष्ट्र में एनसीपी पहले स्थान पर है। दागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारने वाली शिव सेना दूसरे नंबर की पार्टी है। एनसीपी ने 63 फीसदी और शिवसेना ने 61 फीसदी दागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं।
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटों के लिए चुनाव में 3,237 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 3,112 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का अध्ययन किया है। एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बाकी 125 उम्मीदवारों ने अपने शपथ पत्रों में आपराधिक मामलों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया है।
दोनों संगठनों की संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि 916़ यानी कि 29 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से भी चुनाव लड़ रहे 600 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामले चल रहे हैं। इसमें भी विशेष बात यह है कि 4 उम्मीदवारों के खिलाफ दुष्कर्म और 67 उम्मीदवारों के खिलाफ महिलाओं के प्रति अपराध के मामले दर्ज हैं।
दागी मामले में भाजपा का तीसरा स्थानः
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दागी उम्मीदवार उतारने के मामले में भारतीय जनता पार्टी का भी ज्यादा पीछे नहीं है। भाजपा ने 162 में 96 यानी कि 59 फीसदी दागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस ने 147 में से 83 और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने 99 में से 49 दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
करोड़पति उम्मीदवारों में भाजपा नंबर- 1ः
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक करोड़पति उम्मीदवारों के मामले में भारतीय जनता पार्टी पहले स्थान पर है। चुनाव लड़े कुल 3,112 उम्मीदवारों में से 1,007 यानी कि 32 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें से भाजपा के सबसे ज्यादा162 में से 155 यानी 23 फीसदी से ज्यादा उम्मीवार करोड़पति हैं। हालांकि इस बार 2014 के मुकाबले करोड़पति उम्मीदवारों का आंकड़ा कुछ कम है। साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 1095 यानी 47 फीसदी उममीदवार करोड़पति थे। इस बार प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.21 करोड़ रूपये आंकी गई है। जबकि पिछली बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.65 करोड़ रुपये थी।
सबसे रईस घाटकोपर पूर्व से भाजपा के पराग शाहः
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे रईस उम्मीदवार पराग शाह हैं। भाजपा ने पराग शाह को घाटकोपर पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। पराग के पास 500 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति है। सबसे अमीर उम्मीदवारों में दूसरे नंबर पर भी भाजपा उम्मीदवार ही हैं। मालाबार हिल सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार मंगल प्रभात लोढ़ा 441 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक है। चुनाव लड़ रहे 59 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है।
पार्टी / उम्मीदवार /आपराधिक मामले /करोड़पति / औसत संपत्ति
भाजपा 162 96 (59%) 155 (96%) 23.58 करोड़
शिवसेना 124 75 (6%) 116 (94%) 12.57 करोड़
कांग्रेस 147 83 (57%) 126 (86%) 14.78 करोड़
एनसीपी 116 73 (63%) 101 (87%) 11.43 करोड़
मनसे 99 49 (50%) 52 (53%) 2.29 करोड़