नई दिल्ली- नट्स एण्ड ड्राय फ्रूट्स काउन्सिल (इंडिया) ने मेवा इंडिया 2025 के दूसरे संस्करण की घोषणा की है। यह तीन दिवसीय ट्रेड शो 11 से 14 फरवरी तक मुंबई में आयोजित होगा। यह शो नट्स और ड्राय फ्रूट्स उद्योग से जुड़े लीडरों, विक्रेताओं, खरीददारों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए नेटवर्किंग और साझेदारी का अवसर प्रदान करेगा।मेले में 50 से अधिक देशों से 300 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे.। प्रदर्शकों में यूएसए, चिली, ईरान, तुर्की, ओमान, सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल होंगे।10,000 वर्गमीटर क्षेत्र में प्रदर्शनी आयोजित होगी। देशी और विदेशी आपूर्तिकर्ताओं की विस्तृत प्रोडक्ट रेंज का प्रदर्शन होगा। ड्राय फ्रूट्स उद्योग के विकास और चुनौतियों पर चर्चा होगी तथा सेहतमंद स्नैक्स के बढ़ते रुझान पर प्रकाश डाला जाएगा।यश गावड़ी, को-चेयरपर्सन, मेवा 2025 ने कहा, ड्राय फ्रूट्स का मार्केट 18 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़कर 2029 तक 12 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।मेवा इंडिया का उद्देश्य उद्योग की पारदर्शिता और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देना है। गुंजन जैन, प्रेज़िडेंट, एनडीएफसी ने कहा, 91 प्रतिशत भारतीय उपभोक्ता सेहतमंद स्नैक्स की मांग कर रहे है। मेवा का उद्देश्य उद्योग की खामियों को दूर कर उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को पूरा करना है। ज्ञात हो, 2024 में आयोजित मेवा का पहला संस्करण ज़बरदस्त सफल रहा था, जिसमें 20 देशों से 6000 से अधिक आगंतुकों और 130 से अधिक प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन ने न सिर्फ आधुनिक प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया, बल्कि मार्केट के रूझानों एवं उद्योग जगत की चुनौतियों पर चर्चा के लिए मंच भी उपलब्ध कराया। उम्मीद है कि शो का आगामी संस्करण कारोबार में विजिबिलिटी एवं भावी साझेदारियों के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर इस सेक्टर के विकास को गति प्रदान करेगा।