नई दिल्ली – भारत की एकमात्र लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (एलबीएमए) द्वारा मान्यता प्राप्त गुड डिलीवरी गोल्ड एवं सिल्वर रिफाइनर एमएमटीसी-पैम्प ने सोमवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित अपने एक्सक्लुज़िव स्टोर में पहले ‘गेस द वेट’ चैलेंज का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे के बीच शॉप नंबर जी-5, अग्रवाल ई-मॉल, सेक्टर-7, एम2के के सामने, रोहिणी में किया गया। रोमांच, मस्ती और जोश से भरे इस चैलेंज में खरीददारों और गोल्ड प्रशंसकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को एक सुरक्षित डिस्प्ले युनिट में रखे गए गोल्ड बार के वज़न का अनुमान लगाने के लिए आमंत्रित किया गया था, इस चैंलेज के ज़रिए उनकी अवलोकन क्षमता की जांच की गई।यह चैलेंज एक ओपन इवेंट था, जिसमें प्रतिभागियों ने सुरक्षित डिस्प्ले युनिट में रखे गोल्ड बार के वज़न का अनुमान लगाने का प्रयास किया और इस तरह उनकी अवलोकन एवं निरीक्षण क्षमता की जांच की गई। इस आकर्षक अवसर ने गोल्ड प्रशंसकों एवं उत्सुक खरीददारां को खूब लुभाया, जिन्हें सुरक्षा एवं पारदर्शिता के नियमों का अनुपालन करते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन करने और प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने का मौका मिला। कई प्रतिभागियों में से सबसे करीबी अनुमान लगाने वाले तीन विजेताओं का चयन किया गया, इन तीनों को एमएमटीसी-पैम्प का राम लल्ला (999.9) शुद्ध 50 ग्राम सिल्वर बार उपहार स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर श्री समित गुहा, चीफ़ फाइनैंशियल एण्ड टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीएफटीओ), एमएमटीसी-पैम्प ने कहा, ‘‘दिल्ली में आयोजित हमारा पहला ‘गेस द वेट’ चैलेंज ज़बरदस्त सफल रहा। एमएमटीसी-पैम्प में हम अपने उपभोक्ताओं को यादगार एवं रोमांचक अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। इस पहल से न सिर्फ हमारे स्टोर में फुटफॉल बढ़ा, बल्कि इसने भरोसे और पारदर्शिता पर भी ज़ोर दिया। ये वही मूल्य हैं जिनके लिए हमें कीमती धातु उद्योग में जाना जाता है। आने वाले समय में भी हम भारत के कई अन्य शहरों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।’एमएमटीसी-पैम्प को उच्च गुणवत्ता के एवं सांस्कृतिक रूप से विविध प्रोडक्ट्स लाने के लिए जाना जाता है, यह उपभोक्ताओं की गोल्ड एवं सिल्वर संबंधी सभी ज़रूरतों के लिए वन-स्टॉप शॉप की भूमिका निभाता है। एमएमटीसी-पैम्प द्वारा बनाया गया हर प्रोडक्ट सख्त शोधन प्रक्रिया से होकर गुज़रता है, जो धातु की 999.9+ शुद्धता़ को सुनिश्चित करता है। प्रोडक्ट की प्रमाणिकता को सुनिश्चित करने के लिए एमएमटीसी-पैम्प का हर प्रोडक्ट एक विशेष नंबर के साथ आता है और इसे असेयर सर्टिफाईड सर्टिकार्ड में पैक किया जाता है। एमएमटीसी-पैम्प पर उपलब्ध सोने और चांदी के सभी प्रोडक्ट पॉज़िटिव वेट टॉलरेन्स के साथ आते हैं जो इस बात की गारंटी देते हैं कि आपके द्वारा खरीदे जाने वाले हर सिक्के या बार का वज़न सूचीबद्ध वज़न से अधिक हो, ताकि उपभोक्ता को अपने निवेश पर अधिकतम रिटर्न मिले।