नई दिल्ली – केएडब्ल्यू वेलोस मोटर्स प्रा. लिमिटेड के उद्यम मोटोहॉस ने अपने विस्तार का जारी रखते हुए ट्राईडेंट ऑटोमोटिव के साथ साझेदारी में नई दिल्ली में अपनी डीलरशिप का लॉन्च किया है। इस विस्तार के साथ मोटोहॉस ने भारत में अपनी मौजूदगी को और सशक्त बना लिया है, इस नई डीलरशिप के साथ अब ऑस्ट्रिया की प्रीमियम ब्रिक्सटन मोटरसाइकलें और इटली के वीएलएफ टैनिस ईवी अब शहर के राईडरों के लिए आसानी से उपलब्ध होंगे। ब्रिक्सटन की मोटरसाइकल रेंज में उच्च प्रदर्शन वाली मोटरसाइकलें जैसे क्रॉसफायर 500 एक्स, क्रॉसफायर 500 एक्ससी, क्रोमवैल 1200 और क्रोमवैल 1200 एक्स शामिल हैं। हाल ही में मोटोहॉस द्वारा लॉन्च की गई ये विश्वविख्यात मोटरसाइकलें उत्कृष्ट कारीगरी एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करती हैं। वीएलएफ टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर शहरी यात्रियों के लिए व्यवहारिक एवं पर्यावरण के अनुकूल समाधान है।ब्रिक्सटन मोटरसाइकलें आधुनिक सुरक्षा फीचर्स जैसे एबीएस, एलईडी लाइटिंग, ब्रेम्बो-पावर्ड जे जुअन ब्रेक सेटअप, फुली एडजस्टेड केवायबी सस्पेंशन के साथ बहुमुखी प्रतिभा का शानदार संयोजन हैं, जो मोटरसाइकल प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरी उतरती हैं। आप शहर में राईड करना चाहते हैं या एडवेंचर टूरिंग का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं, ये मोटरसाइकलें राइडिंग को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने का वादा करती हैं। सस्टेनेबल मोबिलिटी के लिए डिज़ाइन किए गए वीएलएफ टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई शानदार फीचर्स हैं जैसे लाईटवेट फ्रेम, बड़े टायर, रिमुवेबल बैटरी, कैंटीलिवर सस्पेंशन और तीन राइडिंग मोड्स के साथ 130 किलोमीटर की रेंज। ये सभी फीचर्स शहर के सस्टेनेबिलिटी के लक्ष्यों को समर्थन प्रदान करते हुए इसे नई दिल्ली की भीड़-भाड़ भरी सड़कों के लिए आदर्श विकल्प बनाते हैं। इस अवसर पर श्री तुशार शेल्के, मैनेजिंग डायरेक्टर- केवीएमपीएल- मोटोहॉस ने कहा, ‘‘मोटोहॉस में हम न सिर्फ अपने फुटप्रिन्ट का विस्तार कर रहे हैं बल्कि हम भारत में राइडिंग के अनुभव को नया आयाम भी दे रहे हैं। हमारा उद्देश्य हेरिटेज एवं इनोवेशन के संयोजन के साथ विश्वस्तरीय दोपहिया वाहनों को भारतीय सड़कों पर उतारना है। हर नई डीलरशिप के साथ हम परफोर्मेन्स, सस्टेनेबिलिटी एवं उपभोक्ताओं के संतोष के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत बना रहे हैं। नई दिल्ली हमारे लिए महत्वपूर्ण बाज़ार है और हमें विश्वास है कि हम शहर की राइडिंग संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बन जाएंगे।’’
प्रीमियम डीलरशिप और उपभोक्ताओं का अनुभव 1200 वर्गफीट में फैला शोरूम और इसके साथ 800 वर्गफीट की वर्कशॉप को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये उपभोक्ताओं को सहज अनुभव प्रदान करते हैं। मोटोहॉस उत्कृष्ट आफ्टर सेल्स सपोर्ट और वारंटी के फायदों के साथ वाहन की खरीद के अनुभव को बेहतरीन बनाता है। ब्रिक्सटन मोटरसाइकलें 2 साल की स्टैण्डर्ड वारंटी और 2 साल की अतिरिक्त एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आती हैं। वीएलएफ टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर वाहन पर 2 साल की वारंटी तथा बैटरी पर 3 साल की वारंटी के साथ आता है। कंपनी देश भर में अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रही है।मोटोहॉस अपने फुटप्रिंट को तेज़ी से बढ़ा रही है, कंपनी ने 2025 के मध्य तक मुख्य शहरों जैसे मुंबई, पुणे, चेन्नई, मैसुरू, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, जयपुर और गोवा में 20 नई डीलरशिप्स खोलने की योजना बनाई है।

Leave a Reply