भोपाल-मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्तियों से आँगनवाड़ी गोद लेने का आह्वान किया। चौहान ने लोगों से आँगनवाड़ी गोद लेने की अपील करते हुए यहां एक कार्यक्रम में कहा, जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम हैं, वे आँगनवाड़ी गोद लेकर बच्चों के पोषण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, मैंने भी दो आँगनवाड़ी गोद ली हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले तय किया था कि प्रति माह एक लाख स्व-रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे और अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर दो लाख प्रतिमाह कर दिया गया है। उन्होंने कहा, बैंकों से हम युवाओं को ऋण दिलाकर उनके उद्यमी बनने का सपना साकार करेंगे। हम सभी अपने गाँव, कस्बे, शहर का साल में एक दिन वैसे ही जन्म-दिन मनाएँ, जैसे हम अपना जन्म-दिन मनाते हैं।
गाँव में जन्मे सभी लोग जन्म-दिवस पर एकत्र हों और अपनी जन्म-भूमि के विकास की रूपरेखा तय करें। अपने गृह ग्राम जैत का जन्मदिन मनाने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, हम हमारे गृह ग्राम जैत का जन्म-दिन नर्मदा जयंती पर मनाएंगे। चौहान ने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 3.5 लाख हितग्राहियों को स्वीकृत नवीन आवासों के लिए उनके खाते में पहली किस्त के रूप में 875 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केवल मकान बनाने का अभियान नहीं है, बल्कि यह गरीबों की जिंदगी बदलने का अभियान है।चौहान ने कहा कि राज्य सरकार अब तक 35 लाख लोगों को आवास उपलब्ध करा चुकी है और अभी जो परिवार छूटे हैं, उनके मकान का सपना भी जल्द पूरा होगा।